स्कूल संचालिका के आत्मदाह के बाद आक्रोशित आनंदमार्गियों ने NH किया जाम, उपायुक्त ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
बोकारो के पेटरवार के दारिद में बने आनंद मार्ग स्कूल को सड़क निर्माण के कारण तोड़े जाने की खबर मिलते ही स्कूल संचालिका अवधूतिका आनंद हितवादिनी ने मंगलवार अल सुबह आत्मदाह कर लिया। मंगलवार को इस घटना के बाद आक्रोशित आनंदमार्गियों ने बोकारो-रामगढ़ एनएच को ढाई घंटे तक बंद कर दिया और उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के लिए उपआयुक्त से वार्ता भी की।
संवाद सहयोगी, पेटरवार। पेटरवार के दारिद स्थित आनंद मार्ग के स्कूल की संचालिका अवधूतिका आनंद हितवादिनी की आत्मदाह से आक्रोशित आनंदमार्गियों ने मंगलवार को बोकारो-रामगढ़ एनएच को ढाई घंटे तक जाम रखा।इसके बाद एसडीएम अशोक कुमार ने उपायुक्त से वार्ता कराने भरोसा दिया तो जाम हट गया। फिर आनंदमार्ग के लोगों के साथ झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी उपायुक्त विजया जाधव से मिले और पूरी बातों को रखा। इस पर उपायुक्त ने कानून संवंत कार्रवाई का भरोसा दिया।
स्कूली बच्चों को हुई देरी
सोमवार को स्कूल संचालिका आनंद हितवादिनी के आत्मदाह की सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह पुनदाग, रांची, बोकारो के दर्जनों आनंद मार्गी, स्कूली बच्चें, आनंदमार्ग के धर्म अनुयायी पेटरवार थाना क्षेत्र के दारिद पंचायत के खुटाहरा गांव स्थित आनंद मार्ग स्कूल पहुंचें।जहां से सभी एकत्रित होकर दिन के 11 बजे उत्तासारा चौक के निकट नेशनल हाईवे 23 को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पेटरवार, कसमार, जरीडीह, तेनुघाट सहित अन्य थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे एवं जाम हटाने को लेकर समझाने बुझाने का प्रयास किया।
लोगों ने क्या कहा?
जाम लगा रहे लोगों ने शिक्षिका को प्रताड़ित करने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि बिना संस्था के लोगों की उपस्थिति में प्रशासन ने जल्दबाजी में पोस्टमॉर्टम करा दिया।सूचना मिलते ही गोमिया विद्यायक डा लंबोदर महतो मौके पर पहुंचे एवं आनंद मार्गियों को आश्वस्त किया कि मुआवजा राशि एवं बिना नोटिस जारी किए पहुंचे दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।