फेसबुक से लड़कियों की तस्वीरें कॉपी कर की भद्दी एडिटिंग, वायरल करने के नाम पर किया ब्लैकमेल; अब आरोपित छात्रों पर होगी कार्रवाई
बोकारो मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां के कुछ छात्रों पर छात्राओं का आपत्तिजनक तस्वीर बनाने का आरोप लगा है। इस सिलसिले में स्वर्णिम नारी शक्ति सुरक्षा फाउंडेशन की माया देवी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को स्कूल का दौरा किया और विरोध दर्ज कराया। प्रिंसिपल ने इस संबंध में दोषी पाए जाने पर छात्राओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जागरण संवाददाता, बोकारो। मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल सेक्टर चार के कुछ छात्रों पर अपने दोस्तों के साथ मिल कर स्कूली छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीर बनाने का आरोप लगाया गया है। स्वर्णिम नारी शक्ति सुरक्षा फाउंडेशन की माया देवी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को स्कूल पहुंच कर इस संबंध में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाठक से बातचीत की।
मोबाइल पर लड़कों ने बनाया अपना ग्रुप
सेक्टर चार थाना के पदाधिकारी भी यहां उपस्थित थे। प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में दोषी पाए जाने पर छात्राओं पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
फाउंडेशन की माया देवी ने जागरण से बातचीत के क्रम में कहा कि इस स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने अपने साथियों के साथ मिल कर मोबाइल पर एक ग्रुप तैयार किया है।
इस ग्रुप में लगभग 15 विद्यार्थी व युवा शामिल हैं। इन्होंने इंस्टाग्राम व फेसबुक से लगभग 25 छात्राओं व युवतियों की तस्वीर काॅपी की। इनकी तस्वीर को एडिट किया।
प्रधानाचार्य के साथ वार्ता के संबंध में जानकारी देतीं स्वर्णिम नारी शक्ति सुरक्षा फाउंडेशन की माया देवी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।तस्वीरें एडिट कर बनाई गंदी वीडियो
छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीर से संबंधित वीडियो बनाई। इसके बाद कुछ छात्राओं को इनका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे। कहा कि एक छात्रा ने मुझसे मुलाकात की।इस छात्रा ने सारी बातें बताईं। वह काफी डरी-सहमी थी। यह मामला काफी गंभीर है इसलिए फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने प्रधानाध्यापक से मुलाकात कर दोषी छात्रों पर कार्रवाई की बात की। विद्यालय के बाहर लगी भीड़ व पुलिस का वाहन।दोषी छात्रों पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रधानाध्यापक ने इस संबंध में सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इधर, इस मामले को लेकर स्थानीय युवा आक्रोशित थे। इन्होंने भी स्कूल पहुंच कर विरोध दर्ज किया और दोषी छात्रों पर कार्रवाई की मांग की। प्रधानाचार्य के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। मौके पर फाउंडेशन की रुबी, ममता, रश्मि आदि उपस्थित थीं। खबर लिखे जाने तक इस मामले में थाना में लिखित शिकायत नहीं की गई है।यह भी पढ़ें: Dhanbad में बदला स्कूलों का टाइम टेबल, आज से 31 जनवरी तक सुबह नौ बजे से चलेंगे सभी निजी व सरकारी स्कूल यह भी पढ़ें: पहली छापा में ही तय हो गई थी गिरफ्तारी की पटकथा, नगदी ने बढ़ाई मुश्किलें, कुछ ऐसा रहा फर्श से अर्श तक पहुंचे इजहार की कहानीसामाजिक संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मामले की जानकारी दी। दोष सिद्ध होने पर संबंधित छात्रों पर कार्रवाई की जाएगी- अशोक कुमार पाठक, प्रधानाध्यापक।