Move to Jagran APP

Jharkhand News: कुवैत हादसे में बोकारो के 1 युवक की मौत, मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये देगी चंपई सरकार

Kuwait Fire Accident कुवैत के मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला बिल्डिंग में बुधवार सुबह आग लग गई। इस हादसे में 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई। इस भीषण अग्निकांड में कुल 49 विदेशी कामगार मारे गए हैं। मृतकों में से अधिकांश केरल तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के भारतीय नागरिक है। इन्हीं में एक युवक झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला था।

By Jagran News Edited By: Mohit Tripathi Updated: Sat, 15 Jun 2024 12:36 PM (IST)
Hero Image
कुवैत की एक बिल्डिंग में लगी आग में 49 लोगों की मौत।
जागरण टीम, दुगदा (बोकारो)/रांची।Kuwait Fire Accident कुवैत के इमारत में आग लगने की घटना (Kuwait Fire tragedy) में मरने वालों में बोकारो जिला के दुगदा न्यू बीसीसीएल कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय प्रवीण माधव सिंह भी शामिल हैं। प्रवीण के पिता जय प्रकाश सिंह बीसीसीएल के प्रक्षेत्र संख्या दो में काम करते थे।

सेवानिवृत्ति के बाद प्रवीण सपरिवार दुगदा से बनारस(उत्तर प्रदेश)चले गए। इनका परिवार मूल रूप से गाजीपुर जिले के गहमर स्थित सेवराई तहसील के करहिया गांव के रहनेवाले हैं।

प्रवीण माधव सिंह के पिता जय प्रकाश सिंह ने दैनिक जागरण को दूरभाष पर बताया कि प्रवीण कुवैत की आयल और फैब्रिक का काम करनेवाली एनटीबीटीसी कंपनी में कोऑर्डिनेटर के पद पर कार्यरत थे। गुरुवार देर शाम भारतीय दूतावास से उनके पुत्र की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।

समाचार मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रवीण माधव सिंह नौ वर्ष से ज्यादा समय से कुवैत की एनबीटीसी कंपनी में कार्यरत थे। दो माह पहले आए तो कहा था कि कुवैत जाने का मन नहीं कर रहा है।

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने की घोषणा

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा है कि कुवैत की एक बहुमंजिली इमारत में आग लगने की घटना में झारखंड के एक नागरिक की मृत्यु की दुखद सूचना मिली है।

उन्होंने स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली को कुवैत दूतावास से संपर्क स्थापित कर पार्थिव शरीर वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार मृतक के निकटतम आश्रितों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराएगी।

सीएम ने ईश्वर से शोक संतप्त स्वजन को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अली हसन का पार्थिव शरीर शनिवार को रांची लाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Fire tragedy: कुवैत में आग लगने से 42 भारतीयों समेत 49 की मौत, विदेश मंत्रालय की टीम हुई रवाना; अग्निकांड के जांच के आदेश दिए

Jharkhand News: JPSC की सालों से बंद पड़ी नियुक्ति प्रक्रियाएं होंगी बहाल, CM चंपई सोरेन ने दिए आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।