Jharkhand Politics: 'भाजपा में दम है तो...', चंपई सोरेन ने BJP को दी खुली चुनौती; युवाओं से कर दिया ये वादा
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सोमवार को बोकारो पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने युवाओं से नौकरी को लेकर बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी मिलेगी।
संवाद सहयोगी, तेलो (बेरमो)। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो के समर्थन में चंद्रपुरा प्रखंड के दुगदा स्थित फुटबाल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा सिर्फ एक जुमला की पार्टी है। भाजपा सरकार ने धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। देश में तानाशाह बनकर राज करना चाहती है। भाजपा मुद्दा विहीन हो गई है। सत्ता में आने के बाद एक बार भी महंगाई और बेरोजगारी पर कोई बात नहीं की जा रही है। भाजपा में दम है तो महंगाई और बेरोजगारी पर बाते करे।
इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी देंगे- चंपई सोरेन
चंपई सोरेन ने यह भी कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनी तो हर चीज का निजीकरण होगा। इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी देने का काम करेगी। झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां सरकार ने आम जनता को पेंशन योजना का लाभ सीधे तौर पर देने का काम किया है।उन्होंने कहा कि राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए योजना चला रही है, जहां गांव के बच्चे भी विदेशो में जाकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। राज्य सरकार ने तीस लाख लोगों को एक यूनिट फ्री बिजली देने का काम किया है, वहीं बीस लाख लोगों का हरा कार्ड बना दिया, जबकि रोजगार पाने के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का नियम झारखंड के मूलवासी, आदिवासी, दलित एवं पिछडों के लिए बना दिया है।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में मोदी की रथ को रोकने के लिए इंडी गठबंधन काम कर रही है। मोदी जी के कार्यकाल में सिर्फ चाय और मन की बात पर ही रह गई।
इन नेताओं ने भी किया संबोधित
ये लोग रहे मौजूद
Jharkhand Weather Update: इधर प्रचंड गर्मी से राहत, उधर मानसून को लेकर आ गई गुड न्यूज; पढ़ें नया अपडेट