Move to Jagran APP

कथारा क्षेत्र में कोयला संप्रेषण कराया ठप

कथारा (बेरमो) : सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के कर्मियों की संडे ड्यूटी को सामान्य कार्यदिव

By JagranEdited By: Updated: Thu, 28 Jun 2018 09:15 PM (IST)
Hero Image
कथारा क्षेत्र में कोयला संप्रेषण कराया ठप

कथारा (बेरमो) : सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल के कर्मियों की संडे ड्यूटी को सामान्य कार्यदिवस लागू किए जाने के विरोध में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (राकोमसं) के प्रतिनिधियों व सदस्यों ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत गुरुवार को पूरे कथारा प्रक्षेत्र की परियोजनाओं का कोयला संप्रेषण ठप करा दिया। मुद्दे को लेकर बीते पांच दिन से अस्पताल परिसर में धरना दिए जाने के साथ ही अन्य चरणबद्ध आंदोलन भी चलाया जा रहा है। कोयले की रेल रैक व डंपरों से ट्रांसपोर्टिग रोकने के लिए राकोमसं के प्रतिनिधि व सदस्य सुबह ही रेलवे साइ¨डग व परियोजनाओं में आ धमके। जारंगडीह साइ¨डग, खुली खदान, कथारा कोलियरी, कथारा वाशरी, गो¨वदपुर व स्वांग परियोजना में पहुंचकर नारेबाजी करते हुए कोयले का संप्रेषण रोक दिया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राकोमसं के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार ¨सह ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि कोयले का परिवहन कार्य चालू करने का प्रयास किया जाएगा तो उग्र आंदोलन होगा। महाप्रबंधक मजदूर विरोधी कार्य कर रहे हैं। अस्पताल में रविवार की ड्यूटी को कार्यदिवस में शामिल करने का नियम लागू कर दिया गया। जबकि अन्य परियोजनाओं में पूर्व की भांति ही रविवार को मजदूरों से काम लिया जा रहा है। आंदोलन के बाद भी यदि प्रबंधन संडे ड्यूटी पूर्ववत नहीं की, तो प्रक्षेत्र की सभी परियोजनाओं में कोयले का उत्पादन भी ठप करा दिया जाएगा। मौके पर योगेंद्र सोनार, अंजनी कुमार ¨सह, अशोक ओझा, रामबिहारी ¨सह, विनोद प्रसाद, कमलेश मिश्रा, अमर ¨सह, सीताराम तुरी, सुबोध ¨सह, संदीप यादव, चुनचुन ¨सह, राजू ¨सह, प्रदीप नायक, रामेश्वर महतो, जग्गू नायक आदि थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।