Jharkhand Election: आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कहां करें? 100 मिनट में होगी कार्रवाई, इस ऐप को करना होगा इंस्टॉल
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर नजर रखने के लिए सी-विजिल एप लॉन्च किया है। इस एप पर शिकायत दर्ज करने पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। एप एंड्रायड मोबाइल पर यूज किया जा सकता है और आचार संहिता उल्लंघन के फोटो या वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं।
जागरण संवाददाता, बोकारो। सी-विजिल एप की मदद से चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर नजर रख रहा है और इस पर आने वाली शिकायत के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगा। अगर आप भी अपने आसपास आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला देखते हैं तो सी-विजिल एप की मदद से इसकी शिकायत कर सकते हैं।
सी-विजिल एप को आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के लिए तैयार किया गया है। इस एप की मदद से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिनटों में की जा सकती है और इसपर 100 मिनट के अंदर क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी आप तक पहुंच जाएगी।
अगर विधानसभा चुनाव के दौरान आप भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला देखते हैं तो इसकी शिकायत आप अपने मोबाइल के द्वारा आसानी से कर सकते हैं। आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करने के लिए आपको बस अपने एंड्रायड मोबाइल में सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा।
जिसके बाद आप फोटो या वीडियो के साथ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आनलाइन कर सकते हैं। इस एप की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाती है और आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाती है।
चुनाव आयोग के अनुसार सी-विजिल एप एंड्रायड मोबाइल पर यूज किया जा सकता है। इस एप को उपचुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में होने वाली आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करने के लिए डिजाइन किया गया है।