Move to Jagran APP

Jharkhand Election: आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कहां करें? 100 मिनट में होगी कार्रवाई, इस ऐप को करना होगा इंस्टॉल

चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर नजर रखने के लिए सी-विजिल एप लॉन्च किया है। इस एप पर शिकायत दर्ज करने पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। एप एंड्रायड मोबाइल पर यूज किया जा सकता है और आचार संहिता उल्लंघन के फोटो या वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं।

By Deo Tiwari Edited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 12 Nov 2024 12:34 PM (IST)
Hero Image
आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कहां करें
जागरण संवाददाता, बोकारो। सी-विजिल एप की मदद से चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामलों पर नजर रख रहा है और इस पर आने वाली शिकायत के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करेगा। अगर आप भी अपने आसपास आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला देखते हैं तो सी-विजिल एप की मदद से इसकी शिकायत कर सकते हैं।

सी-विजिल एप को आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत के लिए तैयार किया गया है। इस एप की मदद से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत मिनटों में की जा सकती है और इसपर 100 मिनट के अंदर क्या कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी आप तक पहुंच जाएगी।

अगर विधानसभा चुनाव के दौरान आप भी आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का कोई मामला देखते हैं तो इसकी शिकायत आप अपने मोबाइल के द्वारा आसानी से कर सकते हैं। आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करने के लिए आपको बस अपने एंड्रायड मोबाइल में सी-विजिल एप डाउनलोड करना होगा।

जिसके बाद आप फोटो या वीडियो के साथ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत आनलाइन कर सकते हैं। इस एप की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाती है और आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर उचित कार्रवाई की जाती है।

सी-विजिल एप एंड्रायड मोबाइल में होगा यूज

चुनाव आयोग के अनुसार सी-विजिल एप एंड्रायड मोबाइल पर यूज किया जा सकता है। इस एप को उपचुनाव, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में होने वाली आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत करने के लिए डिजाइन किया गया है।

इस एप की सबसे बड़ी खासियत ये है कि शिकायत करते समय ये एप आटो मोड में लोकेशन सिलेक्ट करता है, जिससे शिकायतकर्ता को आचार संहिता उल्लंघन के स्थान के बारे में ब्यौरा देने की जरूरत नहीं होती।

कैसे काम करता है सीविजिल एप

चुनाव आयोग के अनुसार अभी तक आचार संहिता उल्लंघन का शिकायत तो बड़ी संख्या में मिलती थी, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सबूत नहीं मिलते थे।

जिस वजह से आचार संहिता उल्लंघन के ज्यादातर मामलों में समय पर कार्रवाई नहीं हो पाती थी, लेकिन सीविजिल एप की मदद से आप आचार संहिता उल्लंघन का फोटो या दो मिनट का वीडियो इस एप की मदद से शिकायत के समय ही अपलोड कर सकते हैं। जिसके आधार पर चुनाव आयोग द्वारा शिकायत करने के 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाती है।

यह भी पढ़ें-

जमशेदपुर में 139 कंपनी मालिकों को भेजा गया नोटिस, मतदान के दिन छुट्टी घोषित करने का निर्देश

10 लाख सरकारी नौकरियां, महिलाओं को हर माह 2500 रुपये और 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।