सुधर रही सात कोरोना संक्रमितों की हालत, मरीजों को दी जा रहीं विटामीन सी की गोलियां Bokaro News
चिकित्सकों का कहना है कि पांच मरीजों की स्थिति भर्ती होने के बाद से अब तक स्थिर है। ऐसे में संभावना है कि सभी जल्द कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो जाएंगे।
By Deepak Kumar PandeyEdited By: Updated: Tue, 14 Apr 2020 01:55 PM (IST)
बोकारो जेएनएन : Live Bokaro Coronavirus Update जिले में 12 अप्रैल तक बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में भर्ती कराए गए सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हालत लगातार सुधर रही है। फिलहाल उन्हें सर्दी, बुखार, खांसी या गले में दर्द नहीं है, इसलिए इन सभी संक्रमित लोगों को नियमित रूप से संतुलित आहार के साथ विटामिन सी की गोलियां दी जा रही हैं, ताकि उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और कोरोना का संक्रमण दूर हो सके।
मालूम हो कि सोमवार को साड़म के एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। वहीं कुल नौ पॉज़िटिव में से साड़म के एक वृद्ध की मौत हो चुकी है। इसके अलावा चंद्रपुरा के पांच और गोमिया के दो संक्रमित लोगों का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताज के कोविड-19 वार्ड में चल रहा है। इनमें तीन महिलाएं और चार पुरुष हैं। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि यदि 14 दिनों तक इन लोगों में किसी प्रकार की कोई बीमारी का लक्षण नहीं आता है औरा दोबारा टेस्ट में इनकी रिपोर्ट निगेटिव हो जाता है तो इन्हें घर जाने की अनुमति मिल जाएगी।
डॉक्टर पाठक ने बताया कि सभी संक्रमितों की स्थिति स्थिर है और सुधार हो रहा है। चूंकि अब तक उन्हें प्रत्यक्ष रूप से कोरोना के लक्षण सर्दी, बुखार खांसी या गले में दर्द नहीं है, इसलिए किसी भी प्रकार की दवा के बदले सभी को मल्टी विटामिन के साथ विटामिन-सी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विटामिन-सी से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। चिकित्सकों का कहना है कि जिस प्रकार पांच मरीजों की स्थिति भर्ती होने के बाद से अब तक स्थिर है, ऐसे में संभावना है कि सभी जल्द कोरोना के संक्रमण से बाहर हो जाएंगे।
इसलिए दी जा रही विटामिन-सी की गोली: शरीर में मजबूत प्रतिरक्षा प्रणाली अथवा इम्यून सिस्टम के होने से शरीर पर विभिन्न रोगों का असर नहीं होता है। विटामिन सी का सेवन करने से हमारा इम्यून सिस्टम मजबूत रहता है, और खांसी-जुकाम जैसी बीमारियां नहीं होती हैं। विटामिन-सी की कमी से शरीर में कनेक्टिव टिश्यू की कमी हो जाती है। इससे रक्तस्राव का भी खतरा बढ़ जाता है, लेकिन जिसके भी शरीर में विटामिन-सी की पर्याप्त मात्रा होती है, उसे संक्रमण का खतरा नहीं होता है।
शरीर के अंदर नहीं तैयार होता विटामिन सी, इन फलों का करें सेवन: सिविल सर्जन ने बताया कि विटामिन सी ही एक ऐसा विटामिन है, जो शरीर के अंदर तैयार नहीं होता है। इसकी पूर्ति के लिए हमें बाहर अलग-अलग फल व सब्जी का सेवन करना पड़ता है। इनमें आंवला, नारंगी, नींबू, संतरा, अंगूर, टमाटर, आदि एवं अमरूद, सेब, केला, बेर, बेल, कटहल, शलजम, पुदीना, मूली के पत्ते, मुनक्का, दूध, चुकंदर, चौलाई, बंदगोभी, हरा धनिया और पालक विटामिन सी के अच्छे स्रोत हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।