Move to Jagran APP

Jharkhand News: झारखंड के स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर पूरी कक्षा दो दिन के लिए सस्पेंड

शिक्षक ने सजा के तौर पर सभी छात्रों को अगले चार पीरियड के लिए सस्पेंड कर कक्षा से बाहर कर दिया। स्कूल की प्रिंसिपल अलिशा मंजुनी ने कहा कि छात्रों को स्कूल में शिक्षक का आदेश नहीं मानने पर एक दिन के लिए सस्पेंड किया था।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Wed, 12 Apr 2023 04:42 AM (IST)
Hero Image
Jharkhand News: झारखंड के स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर पूरी कक्षा दो दिन के लिए सस्पेंड
बोकारो, जागरण संवाददाता। झारखंड के बोकारो जिला स्थित गोमिया में संचालित एक मिशनरी स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर प्राचार्य ने दसवीं कक्षा के सभी छात्रों को (ब्वाय सेक्शन) दो दिन के लिए सस्पेंड कर दिया। इनकी डायरी में लिखकर अभिभावकों को मंगलवार को स्कूल बुलाया गया।

कुछ अभिभावकों को फटकार लगाई गई। प्रकरण की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के धनबाद विभाग के मंत्री विनय कुमार ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख जांच कर कार्रवाई की मांग की है। विनय ने कहा कि लोयला इंग्लिश स्कूल में पांच अप्रैल को दसवीं की कक्षा चल रही थी, इसी दौरान किसी बच्चे ने जय श्रीराम बोल दिया।

इसके बाद शिक्षक ने सजा के तौर पर सभी छात्रों को अगले चार पीरियड के लिए सस्पेंड कर कक्षा से बाहर कर दिया। साथ ही छह अप्रैल तक के लिए निलंबित भी कर दिया। स्कूल की प्रिंसिपल अलिशा मंजुनी ने कहा कि छात्रों को स्कूल में अनुशासनहीनता व शिक्षक का आदेश नहीं मानने पर एक दिन के लिए सस्पेंड किया था। सारे बच्चों को निलंबित नहीं किया गया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।