दुकान में चोरी करने वाले चार गिरफ्तार, सामान बरामद
चास थाना की पुलिस ने कृष्णा सेल्स इलेक्ट्रानिक दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर लिया। घटना में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 28 Dec 2021 08:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बोकारो: चास थाना की पुलिस ने कृष्णा सेल्स इलेक्ट्रानिक दुकान में हुई चोरी का खुलासा कर लिया। घटना में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया।
चास थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर रामप्रवेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि 24 दिसंबर की रात बाइपास रोड में आरके चटर्जी लेन स्थित कृष्णा सेल्स में चोरी हुई थी। मामले में दुकानदार सुशांत कुमार की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। कांड के खुलासे के लिए उनकी अगुवाई में एक टीम बनी। टीम में सब इंस्पेक्टर महावीर पंडित, एएसआइ लाल बाबू रजक, सिपाही जाकिर हुसैन थे। पड़ताल में पुलिस को चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की जानकारी मिली। मामले में विवेकानंद रोड चास निवासी गौतम बाउरी उर्फ मिरिडा बाउरी, बमनिया गली निवासी अर्जुन कुमार उर्फ अर्जुन कर्मकार, चेकपोस्ट नीमतल निवासी मुकेश कुमार और मोदक मार्केट चास निवासी अतनु घोषाल को गिरफ्तार किया गया है। गौतम पर चास थाना में चोरी के चार मामले पहले से दर्ज हैं। इन सभी मामलों में यह जेल भी जा चुका है। इस गिरोह का यही मास्टर माइंड भी है। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर समय से नहीं पहुंचती तो आरोपित चोरी का सामान पश्चिम बंगाल में ले जाकर बेचने की तैयारी में थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को इस गिरोह के सदस्यों से कई और जानकारियां भी हाथ लगी हैं। उसी आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। गिरफ्तार आरोपितों के ठिकाने से ताला काटने का औजार समेत अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।