बोकारो में बिजली चुराने वालों के खिलाफ FIR, 30 जून तक बिल के भुगतान में लगेगा बहुत कम पैसा, जानें पूरी डिटेल
झारखंड के बोकारो में इन दिनों बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा 30 जून तक विभाग ब्याज माफी योजना चला रहा है जिसके तहत पांच आसान किस्तों में बकायेदार अपना बिल जमा कर सकते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 01 Jun 2023 08:17 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बोकारो। विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले सघन जांच के दौरान लगातार सामने आ रहे हैं। जनवरी से अभी तक चोरी से बिजली जलाने के मामले में हर माह लगभग चार सौ उपभोक्ताओं पर विभाग प्राथमिकी करा रहा है। प्राथमिकी में 90 प्रतिशत मामले मीटर से बिजली बाइपास कर जलाने के सामने आ रहे हैं।
हजारों की संख्या में बकाएदार उठा रहे हैं सूद माफी योजना का लाभ
इस अभियान को आने वाले जून माह से और गति दी जाएगी। यह जानकारी विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दीनानाथ साहू ने दैनिक जागरण को दी। उन्होंने बताया कि 30 जून तक ब्याज माफी योजना विभाग चला रहा है। इसके तहत पांच आसान किस्तों में बकायेदार अपना बिल जमा कर सकते हैं।चास में सूद माफी योजना का लाभ 22 मई तक 2099 बकायेदारों ने उठाया है। इनका 52 लाख 90 हजार रुपये के लगभग ब्याज माफ हुआ है।विभाग को भी अप्रैल माह में इस योजना के तहत 92 लाख और मई में 84 लाख 93 हजार रुपये के लगभग बकाया वसूलने में कामयाबी मिली है।
कनीय से लेकर अधीक्षण अभियंता तक कर रहे निरीक्षण
अधीक्षण अभियंता ने बताया के ग्राउंड रियलिटी चेक करने के लिए वह खुद फील्ड में जा रहे हैं। हर कनीय अभियंता से लेकर सहायक व कार्यपालक अभियंता को फील्ड में जाकर लोगों की समस्या देखने के साथ-साथ उसके समाधान का उपाय खोजने को कहा गया है। फील्ड में जाने से कई प्रकार की जानकारियां मिल रही हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।