PM Modi In Jharkhand प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोकारो में भाजपा की विजय संकल्प सभा में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड को बनाया है और संवारेगी। मोदी ने कांग्रेस पर ओबीसी और एससी-एसटी वोटरों को लेकर आरोप लगाया और कहा कि भाजपा एनडीए सरकार झारखंड में युवाओं को पक्की नौकरी देने का काम करेगी।
जागरण टीम, बोकारो। रविवार को बोकारो जिले के चंदनकियारी स्थित चंडीपुर फुटबाल मैदान में भाजपा के विजय संकल्प सभा में मोदी ने सीधे प्रदेश की सरकार व कांग्रेस को निशाने पर लिया। पीएम मोदी ने धनबाद व बोकारो के ओबीसी व एससी-एसटी वोटरों को साधते हुए कहा कि जब से यह समाज एक हुआ है।
कांग्रेस के पेट में दर्द हो गया है। 1990 में ओबीसी का आरक्षण मिला तब से कांग्रेस दो सौ सांसद भी लोकसभा नहीं पहुंच सके। इसलिए कांग्रेस पार्टी फिर से इस समाज की एकता को तोड़ना चाहती है। इसलिए एक ही नारा है एक रहोगो तो सेफ रहोगे।
पीएम मोदी ने खोरठा में उपस्थित जनसमूह का अभिवादन किया। इसके बाद उन्हों संथाल आदिवासियों के आस्था लुगू बाबा, चंदनकियारी के भैरव बाबा तथा धनबाद के लीलोरी माता को नमन किया।
कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अन्नपुर्णा देवी, कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार राय, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, सांसद ढुलू महतो, विधायक बिरंची नारायण, अपर्णा सेन गुप्ता, राज सिन्हा, डॉ. लंबोदर महतो, रागनी सिंह, तारा देवी, विकास महतो व अन्य स्थानीय नेता उपस्थित रहे।
झारखंड को हमने बनाया हम ही संवारेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भाजपा के पक्ष में झारखंड में प्रचंड आंधी चल रहा है। यहां रोटी बेटी माटी की पुकार झारखंड में फिर से भाजपा व एनडीए की सरकार। एनडीए के लिए यहां एक ही मंत्र है हमारा है जिसे हमने बनाया है उसे हम ही संवारेंगे।पीएम ने आंकड़ा देते हुए कहा कि आज से 10 वर्ष पहले 2004 से 2014 तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। मैडम सोनिया की सरकार चलती थी और मनमोहन सिंह पीएम के किरदार में थे। केंद्र सरकार ने उस वक़्त 10 वर्ष में मात्र 80 हजार करोड़ रुपये झारखंड को दिए थे।
2014 के बाद जब हमारी सरकार आयी तो बीते 10 वर्ष में हमने झारखंड को तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक दिया। यह पैसा इसलिए दिया था क्यों कि झारखंड हमने बनाया है तो हम ही संवारेंगे।भाजपा चाहती है कि सबको पक्का मकान मिले, बिलजी पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा आदि मिले। पिछले पांच वर्ष में झारखंड की सरकार ने आपके हक व अधिकार को लूट लिया।
मुठ्ठी भर बालू के लिए तरस रही है जनता
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बालू के मुद्दा को उठाया कहा कि यहां की जनता बालू के लिए तरस रहे हैं और इनके नेता बालू तस्करी कर करोड़ों रुपये कमा रहे है। इनके नेताओं के घर से इतनी नोट निकल रहे हैं कि गिनने में मशीने भी खराब हो जा रही है। यह सारा लूट का पैसा झारखंड की जनता का है।उन्होंने कहा कि आपका जनसैलाब देख कर लग रहा है कि झारखंड में भाजपा की लहर है। झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने के बाद सभी भ्रष्टाचारी को जेल में भेजेंगे और आपके हक का पैसा आप पर ही खर्च होगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र का पैसा बिना सरकार के हस्तक्षेप के कई योजनाओं के लिए खर्च करती है। पहले यह पैसा भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाती थी लेकिन अब हर योजना का पैसा सीधे लाभुकों के खाते में चली जाती है। हमने 50 से अधिक रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया।
सरकार बनते ही चालू होगा बोकारो का एयरपोर्ट
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि झारखंड में लगातार काम हो रहा है। बोकारो में एयरपोर्ट बन चुका है । प्रदेश में एनडीए की सरकार बनते ही यहां से भी हवाई सेवा शुरू जो जाएगी। कहा कि मेरा सपना है कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी हवाई यात्रा करें। ऐसे कामों में झारखंड के युवाओं को भी रोजगार मिलता है।
झारखंड व देश में आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है। सीमेंट, स्टील, कोयला आदि का फैक्ट्री बोकारो जिला में ही है। उन्होंने कहा कि भाजपा एनडीए सरकार नए कारखानों को बढ़ावा दे रहा है। यहां बंद पड़े कारखाने को भी शुरू किया जा रहा है। सिंदरी का कारखाना खुलने से हजारों लोगो को नौकरी मिल रही है। इस बार भाजपा एनडीए सरकार झारखंड में युवाओं को पक्की नौकरी देने का काम करेगी।उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही हजारों युवाओं को बिना खर्च बगैर खर्ची व पर्ची के नौकरी देने का काम कर दिया गया है। झारखंड में भी यही होगा।
पेपर लीक माफिया को जेल भेजने का काम करेंगे
पीएम ने कहा कि झारखंड में पेपर लीक माफिया और नियुक्ति माफिया सक्रिय हैं। झारखंड में नौकरी में गड़बड़ी की है उनको पाताल से ढूंढ कर जेल में भरने का काम किया जाएगा। जिन्होंने झारखंड के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है उनके सारे मंसूबे मोदी चकनाचूर कर देगा।उन्होंने कहा कि झारखंड की बहन बेटी का भविष्य बेहतर हो इसके लिए झारखंड भाजपा ने गोगो दीदी योजना का वादा किया है। यह मोदी की गारंटी है कि सरकार बनाने के बाद गोगो दीदी योजना लागू हो जाएगी। इस योजना से भी माता बहनों के खाते में सीधे पैसे जाएंगे।
इस बार की सरकार पाइप लाइन से सस्ती गैस उपलब्ध करवाएगा। यहां ओएनजीसी कंपनी ने गैस निकालने का काम शुरू कर दिया है। बोकारो से अंगुल गैस पाइपलाइन से 11 जिला को फायदा मिलेगा।
बिजली का बिल भरने वाले अब सरकार से बिजली का पैसा लेंगे
पीएम ने लोगों से कहा कि झारखंड के हर परिवार का बिजली बिल शून्य करने पर भी काम कर रहे हैं। पीएम सूर्य घर बिजली योजना के माध्यम से हर घर मे सोलर पैनल लगाने के लिए हर घर को 75 से 80 हजार का खर्च देगी।
आप अपने घर मे 300 यूनिट बिजली पैदा कीजिए उपयोग कीजिए और अगर ज्यादा बिजली पैदा हुई तो वो बिजली सरकार खरीद कर आपको पैसे देगी।उन्होंने कहा कि झारखंड के तेज विकास के लिए सबका प्रयास बहुत जरूरी है इसलिए आप सभी को कांग्रेस जेएमएम की साजिश से सतर्क और सजग रहना है। इस इंडी गठबंधन ने नया खेल शुरू किया है। कुड़मी को यादव से तेली को कुम्हार से ..लड़कार अपना उल्लु सीधा करने का काम कर रही है।
झारखंड के उत्तरी छोटानागपुर में 125 के करीब ओबीसी जाति है। जिसकी एकजुटता देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है लेकिन कांग्रेस यहां के ओबीसी को आपस मे ही लड़वाने का काम करना चाहती है।
कांग्रेस फिर से काश्मीर में बाबा साहब के संविधान को हटाना चाहती है
पीएम ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 के बहाली को लेकर किए गए प्रयास की अलोचना की। कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंक के दौर में हमने बहुत जवानों को खोया है क्यों कि वहां 370 की दीवार थी। लेकिन मोदी ने इस दीवार को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया है।कांग्रेस और उसके साथियों को यह पसंद नही आया है। देश की आजादी को 75 वर्ष हो गए लेकिन इस 7 दशक तक जम्मू कश्मीर में बाबा साहेब का संविधान लागू नही होता था। क्यों कि 370 की ऐसी दीवार कांग्रेस ने खड़ी कर दी थी।आज जम्मू कश्मीर में बाबा साहेब का संविधान लागू हो गया है। इस बार वहां चुनाव हुए और वहां के मुख्यमंत्री ने पहली बार बाबा साहेब के संविधान की शपथ ली है। इस काम झारखंड मुक्ति मोर्चा भी इसका सहयोग कर रही है। ये सब दलितों पिछड़ो की विरोधी पार्टी है।पीएम ने कहा कि भाजपा झारखंड में भी भाजपा घुसपैठियों पर लगाम लगाएगी। हमारी बेटी सुरक्षित रहे जमीन सुरक्षित रहे इसपर कानून बनाएगी। इसलिए मैं यहां आपकी मदद और आपका सहयोग मांगने आया हूँ। इसलिए आप सभी भाजपा और एनडीए के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की।
यह भी पढ़ें-Tejashwi Yadav: RJD प्रत्याशी के लिए झारखंड पहुंचे तेजस्वी, मंच से कह दी ऐसी बात; जिसको सुनकर लोग हो गए गदगद!Jharkhand Election 2024: 'नोट गिनने वाली मशीन थक गई, लेकिन...' बोकारो में हेमंत सरकार पर बरसे PM मोदी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।