Jharkhand Politics: सियासी हलचल के बीच JMM कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन... बोकारो में की गई अतिरक्त बल की तैनाती
Jharkhand Political Crisis यह कयास लगाया जा रहा है कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। झारखंड में सियासी हलचल के बीच बोकारो में झामुमो कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अतिरक्त बल की तैनाती की गई है। जिले में 32 दंडाधिकारियों के साथ चार सिपाही व एक पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है।
जागरण संवाददाता, बोकारो। प्रवर्तन निदेशालय के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के विरोध में झामुमो एवं उसके समर्थकों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। जिले में सांसद पशुपति नाथ सिंह, अमर बाउरी, बिरंची नारायण, बसंत सोरेन के आवास के साथ-साथ प्रमुख चौक चौराहों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।
जिले में 32 दंडाधिकारियों के साथ चार सिपाही व एक पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है। उपायुक्त कुलदीप चौधरी व एसपी प्रियदर्शी आलोक के संयुक्त आदेश जारी कर विधि व्यवस्था संधारित करने का निर्देश दिया गया है।
विदित हो कि बोकारो में झामुमो का मजबूत संगठन होने के साथ झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का आवास, दुमका विधायक बसंत सोरेन का आवास एवं जामा विधायक सीता सोरेन का भी आवासीय परिसर है। वहीं रिजर्व में पुलिस बल के जवानों को रखा गया है ताकि किसी भी स्थिति में शांति भंग नहीं हो।
कहां-कहां की गई तैनाती
राम मंदिर, पशुपति नाथ सिंह सांसद का सेक्टर-एक स्थित आवास, विधायक बिरंची नारायण का आवास, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का चंदनकियारी स्थिति आवास , बसंत सोरेन के सेक्टर पांच स्थित आवास, बसंती मोड़ सेक्टर-9, हटिया मोड़, सेक्टर-9, झारखंड मोड़, सेक्टर-8 के पास पुलिस तैनात है।
नयामोड़ बिरसा चौक, आईटीआई मोड, धर्मशाला मोड़ चास, महावीर चौक , चास, जोधाडीह मोड़ चास, सेक्टर-12 मोड़, बोकारो मॉल, लक्ष्मी मार्केट, सिटी सेंटर-4, रामडीह मोड़ , हरला , सिवनडीह, चंदनकियारी बाजार, प्रखंड कार्यालय चास के पास पुलिस तैनात है।
करगली बाजार बेरमो, टी-मोड़ चंद्रपुरा, सुरही, नावाडीह, नावाडीह, गोमिया बाजार , साड़म बजार, जरीडीह बाजार नीचे पट्टी, पेटरवार भेलटाड़, तेनुचौक तथा जैनामोड़ में पुलिस बल व दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।