Jharkhand News: 'मौत की सजा दी गई, दी जाएगी' पूर्व वार्ड सदस्य की गला रेतकर हत्या, नक्सलियों ने छोड़ा धमकी भरा पत्र
बोकारो में पूर्व वार्ड सदस्य की नक्सलियों ने गला रेत कर हत्या कर दी। वहीं हत्या के बाद धमकी भरा पत्र भी छोड़ दिया जिसमें पुलिस मुखबिरी करने पर अंजाम मौत लिखा है। अब इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई। आरोप है कि पुलिस की टीम रात में घटनास्थल पर नहीं पहुंची। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर रात में यहां आना सही नहीं था।
संवाद सूत्र, गोमिया(बेरमो। गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित चुट्टे पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य सह दनरा गांव निवासी सुखराम मांझी (40) की मंगलवार रात को सीपीआई-माओवादी नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी।
नक्सलियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घटनास्थल पर पर्चे भी छोड़े हैं, जिस पर पुलिस मुखबिरी करने का अंजाम मौत लिखा है।इस सनसनीखेज घटना को सुखराम मांझी के घर के ठीक पास एक निर्माणाधीन पानी टंकी के पास अंजाम दिया गया। घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है, लेकिन ग्रामीण सहित पुलिस-प्रशासन की टीम भी रात में घटनास्थल पर कोई नहीं पहुंचा। नक्सलियों की संख्या करीब आठ बताई जा रही है।
वारदात के करीब 15 घंटे बाद बुधवार दिन में साढ़े 11 बजे के आस-पास पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा बनाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रात में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां आना सही नहीं था।
मामले में मृतक की पत्नी ने मामले में क्या कुछ कहा
सुखराम मांझी की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि उसके पति दनरा मोड़ में ही छोटी सी राशन की दुकान चलाते थे और दुकान बंद कर प्रतिदिन रात आठ बजे दुकान से एक किलोमीटर दूर स्थित दूसरे घर में आ जाते थे। मंगलवार रात आठ बजे के करीब निर्माणाधीन टंकी के गार्ड धनेश्वर सिंह से वारदात के बारे में जानकारी मिली।मौके पर पहुंची तो पति का लहूलुहान शव टंकी के सामने पड़ा था। दोनों पैरों से दिव्यांग वृद्ध पिता महादेव मांझी व माता पार्वती देवी ने बताया कि पुलिस मुखबिरी जैसी कोई बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।