NEET UG Exam 2024: 5 मई को होगी नीट की परीक्षा, यहां बनाए गए सेंटर; एक क्लिक में पढ़ें सबकुछ
NEET UG Exam 2024 पांच मई को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 520 बजे तक आयोजित होगी। इसे लेकर बोकारो जिले के पांच विद्यालयों में सेंटर बनाया गया है। इस परीक्षा में 2884 अभ्यर्थी शामिल होंगे। नीट यूजी के टेस्ट पैटर्न में चार विषय शामिल हैं। प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे।
जागरण संवाददाता, बोकारो। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पांच मई को नीट यूजी की परीक्षा का संचालन किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 2:00 से संध्या 5:20 बजे तक संचालित की जाएगी। बोकारो में पांच विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह जानकारी एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर व डीपीएस बोकारो के प्रधानाध्यापक डाक्टर एएस गंगवार ने दी।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 2884 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ में 840, होली क्रास स्कूल बालीडीह में 720, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच में 720, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में 480 एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में 124 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त हो, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
सभी केंद्राधीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों से समन्वय बनाकर परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर पूरी तैयारी की गई है।
देश के 557 शहरों में होगी परीक्षा
इस बार नीट-यूजी की परीक्षा 13 भाषाओं में पेन-पेपर, आफलाइन मोड में होगी। देशभर में 557 एवं भारत के बाहर 14 शहरों में परीक्षा होगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी एनटीए की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी सिटी इंटीमेशन स्लिप अपनी जन्मतिथि और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड दो मई से पहले जारी कर दिए जाने की संभावना है।
प्रत्येक चार विषय में होंगे दो खंड
परीक्षा केंद्र में इन चीजों को ले जाने की मनाही
Ranchi Land Scam: जमीन घोटाले में आया नया मोड़! अंतु तिर्की से जुड़े JMM के दिग्गज नेता के तार, बढ़ेगी मुश्किलें