Move to Jagran APP

NEET UG Exam 2024: 5 मई को होगी नीट की परीक्षा, यहां बनाए गए सेंटर; एक क्लिक में पढ़ें सबकुछ

NEET UG Exam 2024 पांच मई को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 520 बजे तक आयोजित होगी। इसे लेकर बोकारो जिले के पांच विद्यालयों में सेंटर बनाया गया है। इस परीक्षा में 2884 अभ्यर्थी शामिल होंगे। नीट यूजी के टेस्ट पैटर्न में चार विषय शामिल हैं। प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे।

By Ram Murti Prasad Edited By: Shashank Shekhar Updated: Mon, 29 Apr 2024 08:36 PM (IST)
Hero Image
NEET UG Exam 2024: 5 मई को होगी नीट की परीक्षा, यहां बनाए गए सेंटर (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, बोकारो। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से पांच मई को नीट यूजी की परीक्षा का संचालन किया जाएगा। यह परीक्षा दोपहर 2:00 से संध्या 5:20 बजे तक संचालित की जाएगी। बोकारो में पांच विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह जानकारी एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर व डीपीएस बोकारो के प्रधानाध्यापक डाक्टर एएस गंगवार ने दी।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 2884 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर चार एफ में 840, होली क्रास स्कूल बालीडीह में 720, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर पांच में 720, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल सेक्टर छह में 480 एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर चार में 124 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार-मुक्त हो, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

सभी केंद्राधीक्षकों एवं पर्यवेक्षकों से समन्वय बनाकर परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर पूरी तैयारी की गई है। देश के 557 शहरों में होगी परीक्षा इस बार नीट-यूजी की परीक्षा 13 भाषाओं में पेन-पेपर, आफलाइन मोड में होगी। देशभर में 557 एवं भारत के बाहर 14 शहरों में परीक्षा होगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थी एनटीए की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी सिटी इंटीमेशन स्लिप अपनी जन्मतिथि और एप्लीकेशन नंबर का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड दो मई से पहले जारी कर दिए जाने की संभावना है। 

प्रत्येक चार विषय में होंगे दो खंड

नीट यूजी के टेस्ट पैटर्न में चार विषय शामिल हैं। प्रत्येक विषय में दो खंड होंगे। सेक्शन-ए में 35 प्रश्न होंगे। सेक्शन-बी में 15 प्रश्न होंगे। इन 15 प्रश्नों में से उम्मीदवार कोई भी 10 प्रश्न चुन सकते हैं। प्रश्नों की कुल संख्या व समय का उपयोग वही रहेगा। नीट यूजी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर मेटल डिटेक्टर व अनिवार्य गहन सुरक्षा जांच से गुजरना होगा।

अभ्यर्थी केवल अपनी निजी पारदर्शी वाटर बोतल, परीक्षा संबंधी दस्तावेज, फोटो चिपका हुआ एडमिट कार्ड, मूल वैध सरकारी पहचान पत्र, अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि उपयुक्त हो) सहित इनके एडमिट कार्ड में वर्णित अनुमति वाली चीज ही ले जा सकेंगे।

परीक्षा केंद्र में इन चीजों को ले जाने की मनाही 

परीक्षा हॉल में कोई भी मुद्रित या लिखित पाठ्य सामग्री, कागज का टुकड़ा, ज्योमेट्री या पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, लाग टेबल, ई पेन, स्कैनर, मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, वालेट, गोगल्स, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, एटीएम,क्रेडिट,डेबिट कार्ड, प्लास्टिक आईडी कार्ड, कोई भी रिमोट वाली चाबी, कोई भी घड़ी,स्मार्ट वाच या एनालाग, कैमरा, वाइटनर, धातु की कोई भी वस्तु या खाद्य पदार्थ अपने साथ परीक्षार्थी नहीं ले जा सकेंगे।

केवल डायबिटीज पीड़ित अभ्यर्थी फल, शुगर टैबलेट या कैंडी ही ले जा सकेंगे। पैक किया हुआ या डिब्बे में बंद कोई भी खाद्य वस्तु ले जाने की उन्हें भी मनाही है। परीक्षा केंद्र में एनटीए की ओर से एक अभ्यर्थियों को एक पेन दिया जाएगा, जिसे वह परीक्षा के बाद अपने साथ ले जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें- 

PM Modi झारखंड में करेंगे धुआंधार प्रचार, 2 दिन में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां; रांची में कर सकते हैं रोड शो

Ranchi Land Scam: जमीन घोटाले में आया नया मोड़! अंतु तिर्की से जुड़े JMM के दिग्गज नेता के तार, बढ़ेगी मुश्किलें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।