Bokaro SAIL : सेलकर्मियों के नाइट अलाउंस में होगा इजाफा, इतने रुपये बढ़ाने पर अब जल्द लिया जाएगा फैसला
Bokaro SAIL सेलकर्मियों के रात्रि पाली भत्ता में 250 रुपये के बढ़ोतरी का प्रस्ताव प्रबंधन की ओर से दिया गया है। अभी नाइट अलाउंस के रूप में 90 रुपये मिलते हैं जिसे बढ़ाने की बात रखी गई है। अब यूनियन नेताओं की सहमति के बाद ही इस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। पहले 350 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया था जिस पर बात नहीं बनी थी।
जागरण संवाददाता, बोकारो। स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल कामगारों के रात्रि पाली भत्ता में बढ़ोतरी को लेकर प्रबंधन ने नया प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव में वर्तमान रात्रि भत्ता 90 रुपये को बढ़ाकर 250 रुपये करने की बात कही गई है। मसले पर अंतिम निर्णय एनजेसीएस घटक दल में शामिल इंटक, एटक, सीटू, बीएमएस व एचएमएस के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से लेंगे।
नाइट अलाउंस के प्रस्ताव पर फैसला जल्द
इससे पूर्व सेल प्रबंधन व एनजेसीएस संगठन के बीच हुई 19 मार्च की बैठक में प्रबंधन रात्रि पाली भत्ता के मद में मात्र 160 रुपये देने की बात कही थी, जिसे सभी नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया था। अब जबकि प्रबंधन पुन: 250 रुपये बतौर नाइट अलाउंस का प्रस्ताव दी है, तो इस पर यूनियन नेताओं के सहमति के बाद अंतिम फैसला हो जाएगा।
पहले 350 रुपये करने का दिया गया था प्रस्ताव
महारत्न कंपनी सेल में काम करने वाले अनाधिशासी कर्मचारियों को नाइट शिफ्ट ड्यूटी के दौरान उनकी दैनिक उपस्थिति के अनुसार प्रतिदिन के हिसाब से 90 रुपये का भुगतान कंपनी प्रबंधन करती आ रही है।सेलकर्मियों के वेतन पुनरीक्षण पर 21 अक्टूबर, 2021 को एमओयू होने के साथ ही एनजेसीएस नेताओं ने रात्रि पाली भत्ता को 90 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये करने का प्रस्ताव प्रबंधन को दी थी। लेकिन कंपनी प्रबंधन अपने वित्तीय स्थिति का हवाला देकर इसे 160 रुपये से ज्यादा देने को तैयार नही थी।
इस बीच सेल प्रबंधन के आला अधिकारी इस मसले के पटाक्षेप के लिए यूनियन प्रतिनिधियों को दोबारा 250 रुपये नाइट शिफ्ट अलाउंस देने का प्रस्ताव रखे है। जिस पर एनजेसीएस घटक दल में शामिल कुछ यूनियन प्रतिनिधियों की सैद्धांतिक सहमति है तो कुछ अभी भी इसके विरोध में है।
भत्ता में होगी बढ़ोतरी पर नहीं मिलेगा एरियर
सेलकर्मियों के रात्रि भत्ता में बढ़ोतरी को लेकर जो प्रस्ताव प्रबंधन की ओर से यूनियन प्रतिनिधियों को दिया गया है। उसमें यदि पांचों श्रमिक संगठन अपनी सहमति प्रदान कर भी देते हैंं, तो कामगारों को नाइट शिफ्ट अलाउंस का एरियर उनके वेतन समझौता लागू होने की तिथि से प्रभावी नही होगा।
मतलब जैसे-जैसे रात्रि पाली भत्ता पर निर्णय में देरी होगी, सेलकर्मियों के जेब पर उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता जाएगा। ऐसे में यह साफ हो गया है की एनजेसीएस की अगली बैठक में प्रबंधन व यूनियन दोनों पक्ष के बीच इस मसले पर अंतिम फैसला हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ें:जूनियर डॉक्टरों पर नकेल कसने की तैयारी में RIMS, ड्यूटी छोड़ कर रहे प्राइवेट प्रैक्टिस; दोनों जगहों से ले रहे सैलरीचुनाव में सुरक्षा बल के जवानों की सुरक्षा व स्वास्थ्य का रखा जाएगा विशेष ध्यान, मिलेगा सत्तू-प्याज और नींबू व कच्चा आमसेलकर्मियों के रात्रि पाली भत्ता को 90 रुपये बढ़ाकर 250 रुपये करने का प्रस्ताव प्रबंधन की ओर से दिया गया है। इस पर एनजेसीएस संगठन में शामिल पांचों यूनियन प्रतिनिधि आपस में विचार विमर्श कर रहे है। सबकी सहमति के बाद एनजेसीएस की बैठक में इस पर अंतिम फैसला हो जाएगा- राजेंद्र सिंह, महामंत्री किम्स सह एनजेसीएस सदस्य