Indian Railway : नशाखुरानी गिरोह की अब खैर नहीं! रेलवे ने तैयार कर लिया स्पेशल प्लान, तुरंत होगा एक्शन
Indian Railway आपने अक्सर सुना होगा कि ट्रेनों में यात्री नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गए हैं। इन्हीं नशाखुरानी गिरोह पर नकेल कसने के लिए रेलवे ने स्पेशल प्लान तैयार कर लिया है। इसे लेकर दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है। इस तरह की योजना बढ़ती भीड़ में भी यात्रियों की सुरक्षा को लेकर तैयार किया गया है।
जागरण संवाददाता, बोकारो। रेलवे बोर्ड ने गर्मी की छुट्टी में संभावित भीड़ को देखते हुए यात्रा को सुरक्षित करने की योजना बना ली है। स्टेशन परिसर या फिर ट्रेनों में संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षित यात्रा के लिए योजना बनाकर इस पर अमल करने का दिशा-निर्देश जारी किया है। सुरक्षा के लिए कई बिंदुओं पर काम करने को रेलवे सुरक्षा बल को कहा गया है।
रेलवे सुरक्षा बल को यह निर्देश मिला है कि नशाखुरानी गिरोह के शिकार लोगों की प्राथमिकी दर्ज कराने में मदद की जाय। पीड़ित की मदद से आरोपितों का स्कैच तैयार कर उसे तुरंत वितरित किया जाए ताकि उनकी पहचान हो सके। सीसीटीवी की निगरानी के लिए भी बेहतर टीम को लगाया जाए। इसके फुटेज को भी सुरक्षित रखा जाए।
जांच प्रक्रिया को और मजबूत करने को कहा गया
स्थानीय जिला पुलिस से लेकर राजकीय रेल पुलिस व रेलवे प्रशासन से समन्वय बनाकर हर हाल में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था यात्रियों को देनी है। अवैध शराब, पटाखा, ज्वलनशील वस्तुओं पर निगरानी रखने का आदेश मिला है। मानव तस्करी से लेकर पाकेटमारी करने वालों, यात्रियों के सामान की चोरी करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ-साथ नशाखुरानी गिरोहों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है।जांच प्रक्रिया को और मजबूत करने को कहा गया है। डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से लेकर हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर का नियमित उपयोग परिसर के अंदर आने वालों की जांच करने के लिए किया जाए। महिला यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी बेहतर इंतजाम करने का निर्देश मिला है।ये भी पढ़ें-
शराब टेंडर घोटाले में झारखंड सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के स्वत: संज्ञान को दी चुनौतीॉ
Lok Sabha Election 2024: 'पार्टी चाहे तो मुझे निकाल दे...', JMM विधायक के बदले सुर; कर दिया ये एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Lok Sabha Election 2024: 'पार्टी चाहे तो मुझे निकाल दे...', JMM विधायक के बदले सुर; कर दिया ये एलान