Move to Jagran APP

Rojgar Mela: हो जाएं तैयार! झारखंड के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला, 30 कंपनियां करेंगी शिरकत

Rojgar Mela in Bokaro बोकारो में विभिन्न कंपनियों में युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चास के परिसर में छह जुलाई को रोजगार मेला लगाया जाएगा। यहां युवाओं को देश की विभिन्न कंपनियों में रोजगार का अवसर मिलेगा। इसके माध्यम से युवा अपने करियर को दिशा प्रदान कर सकेंगे। विभिन्न राज्यों की 30 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।

By Ram Murti Prasad Edited By: Shashank Shekhar Published: Mon, 24 Jun 2024 04:02 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jun 2024 04:02 PM (IST)
Rojgar Mela: हो जाएं तैयार! झारखंड के इस शहर में लगेगा रोजगार मेला, 30 कंपनियां करेंगी शिरकत

जागरण संवाददाता, बोकारो। अवर प्रादेशिक नियोजनालय बोकारो की ओर से विभिन्न कंपनियों में युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस कड़ी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चास के परिसर में छह जुलाई को रोजगार मेला लगाया जाएगा।

यहां युवाओं को देश की विभिन्न कंपनियों में रोजगार का अवसर मिलेगा। इसके माध्यम से युवा अपने करियर को दिशा प्रदान कर सकेंगे।

30 कंपनियों को किया गया आमंत्रित

जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने कहा कि रोजगार मेला की तैयारी की जा रही है। झारखंड के अलावा देश के विभिन्न राज्यों की 30 कंपनियों को रोजगार मेला में आमंत्रित किया गया है।

इनसे रिक्तियों की मांग की गई है। युवाओं को भी इससे संबंधित सूचना दी जाएगी। रोजगार मेला में युवा देश की विभिन्न कंपनियों में रोजगार हासिल कर सकेंगे। युवाओं को नजदीकी अवर प्रादेशिक नियोजनालय में निबंधन कराना चाहिए।

रोजगार मेला में युवाओं को शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अलावा अन्य आवश्यक कागजात के साथ आना होगा। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि योग्यता के अनुरुप नियोजन के लिए युवाओं का चयन करेंगे।

ये भी पढ़ें-

Giridih News : यहां कभी भी हो सकती भू-धंसान की घटना, लोगों में दहशत; पहले पांच की हो चुकी है मौत

फिर लगा महंगाई का तड़का, टमाटर हुआ लाल तो तीखी हो गई हरी मिर्च; थाली से गायब हो रहीं सब्जियां


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.