'घटिया बोनस दिलाया, ये लो 1 रुपया... आप बधाई के पात्र', SAIL के कर्मियों ने नाराजगी जताने का निकाला अनूठा तरीका
Sail Bonus News स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी सेल के कर्मियों ने कम बोनस मिलने पर एनजेसीएस नेताओं से कड़ी नाराजगी जताई है। इसी क्रम में उन्होंने आज एनजेसीएस के शीर्ष नेताओं के फोन पे नंबर पर एक रुपया भेजकर अपनी बोनस की राशि को साझा किया है। संयंत्र कर्मियों ने नेताओं को रकम भेज कर कहा है कि सम्मानजनक बोनस दिलाने के लिए आप बधाई के पात्र हैं।
By Hari Shankar PandeyEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 22 Oct 2023 05:51 PM (IST)
जागरण संवाददाता, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी सेल के कर्मियों ने कम बोनस मिलने पर एनजेसीएस नेताओं से कड़ी नाराजगी जताई है। इसी क्रम में उन्होंने आज एनजेसीएस के शीर्ष नेताओं के फोन पे नंबर पर एक रुपया भेजकर अपनी बोनस की राशि को साझा किया है।
संयंत्र कर्मियों ने नेताओं को रकम भेज कर कहा है कि सम्मानजनक बोनस दिलाने के लिए आप बधाई के पात्र हैं। इसलिए हमारी राशि का एक हिस्सा आपको भी त्योहार मनाने लिए सुपुर्द कर रहे हैं।
बोकारो, दुर्गापुर, बर्नपुर, राउरकेला, भिलाई, सेलम आदि इकाई से संयंत्र कर्मियों ने एनजेसीएस घटक दल में शामिल पांचों यूनियन नेताओं को एक-एक रुपये की त्योहार राशि भेजकर उन्हें दुर्गापूजा की बधाई दी है।
विरोध जताने वाले कर्मियों ने पैसा भेजने के साथ रिमार्क बॉक्स में घटिया वेतन समझौता कराने के लिए बधाई देने जैसे शब्द लिखे हैं।यह राशि इंटक नेता जी. संजीवा रेड्डी, बीएमएस के देवेन्द्र पाण्डेय, एचएमएस के संजय वडवाकर सहित अन्य नेताओं को भेजी गई। सेल के 49 हजार कर्मचारी हैं।