Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सेक्टर-12 के आवासों को खाली कराया

जागरण संवाददाता बोकारो बीएसएल प्रबंधन ने नगर के सेक्टर-12 में शुक्रवार को अभियान चलाकर

By JagranEdited By: Updated: Fri, 11 Sep 2020 09:42 PM (IST)
Hero Image
सेक्टर-12 के आवासों को खाली कराया

जागरण संवाददाता, बोकारो:

बीएसएल प्रबंधन ने नगर के सेक्टर-12 में शुक्रवार को अभियान चलाकर कंपनी के छह आवासों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। अभियान का नेतृत्व कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण रोहित कुजूर कर रहे थे। इस दौरान बीएसएल के आवास में अवैध रूप से रहने वाले लोगों के मकान को खाली कराने के बाद उसे सील कर दिया गया। बीएसएल प्रबंधन लाइसेंस योजना के तहत अपने पूर्व कर्मियों को 33 माह के लिए लाइसेंस पर आवास देने की योजना इस साल शुरू की थी। लेकिन इनमें ज्यादातर मकान पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा है। ऐसे में रिटायर कर्मियों को आवास आवंटित करने से पूर्व प्रबंधन उन्हें अवैध कब्जा से मुक्त कराने का निर्णय ली है। जिसके तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की शुरूआत 9 सितंबर से शुरू की गई है, जो इस माह के अंत तक चलेगी। इस दरम्यान वैसे आवास जो नगर सेवा विभाग की सूची में लाइसेंस योजना के लिए शामिल है। उन्हें खाली कराने का काम चलता रहेगा।

--------------

- इन आवासों को कराया गया खाली

बीएसएल प्रबंधन द्वारा चलाए गए अभियान में शुक्रवार को सेक्टर-12 ई के आवास संख्या 1042, 1192, 1198, 1203, 2036 तथा 2070 को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया। आवास खाली कराने के दौरान विभागीय प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए दंडाधिकारी की मौजूदगी में वीडियो रिकार्डिग भी कराई गई। मौके पर बीएसएल के सुरक्षा एवं नगर सेवा विभाग के कई आला अधिकारी उपस्थित थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें