10 दिनों से कोमा में पुत्र, इलाज के लिए गरीब पिता घर-घर भीख मांगने पर मजबूर, सरकार से भी लगाई मदद की गुहार
झारखंड के बेरमो में 40 वर्षीय दिनेश केवट अपने घर की सीढ़ियों से गिर गए। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें इस्तेमाल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान वह कोमा में चले गए। पैसे के अभाव में दिनेश के गरीब पिता घर-घर जाकर भीख मांगने को मजबूर हो गए। इसके साथ ही उन्होंने मदद के लिए सरकार से भी गुहार लगाई।
By Edited By: Mukul KumarUpdated: Fri, 08 Sep 2023 04:16 PM (IST)
संवाद सूत्र, गोमिया (बेरमो) : झारखंड में गोमिया प्रखंड की होसिर पूर्वी पंचायत के चेलियाटांड़ गांव में बीते 28 अगस्त को घर की सीढ़ी से गिरने के बाद इलाज के दौरान 40 वर्षीय दिनेश केवट कोमा में चले गए। अब उनकी इलाज के लिए गरीब माता-पिता और दिनेश का दिव्यांग पुत्र शिवा केवट घर-घर भीख मांगने को मजबूर हो गए हैं।
पिता बुका केवट व माता तारा देवी ने बताया कि दिनेश मछली बेचकर परिवार की जीविका चलाता था, 10 दिनों से बोकारो जेनरल अस्पताल के आइसीयू वार्ड में भर्ती है। उन्होंने बताया कि परिवार की सारी जमा पूंजी इलाज में खर्च हो चुकी है।
अब तक केवल 15 हजार मिली सहयोग राशि
वहीं, पत्नी रीना देवी पति की सेवा में जुटी हैं, वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी घर के इकलौते कमाऊ सदस्य की जान बचाने में जुटे हुए हैं। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी सहयोग राशि की मांग की गई, लेकिन अभी तक मात्र 15 हजार रुपये सहयोग राशि प्राप्त हो सकी है।यह भी पढ़ें- Dumri By Election Results 2023 Live Updates: 'डुमरी उपचुनाव के परिणाम 2024 का संकेत', विधायक सरफराज बेबी देवी की जीत पर बोले
भिक्षाटन के दौरान गांव वाले जितना बन पड़ रहा है, अपनी ओर से आर्थिक मदद कर रहे हैं। लेकिन मिल रही सहयोग राशि काफी नहीं है क्योंकि इलाज में लाखों का खर्च है। पीड़ित परिवार ने अब इलाज में मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई है।