Move to Jagran APP

अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में ट्यूटर गिरफ्तार

करगली (बेरमो) बेरमो थाना की पुलिस ने अमलो निवासी 22 वर्षीय ट्यूटर नीरज कुमार को दो बच्चो

By JagranEdited By: Updated: Thu, 30 Sep 2021 10:31 PM (IST)
Hero Image
अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में ट्यूटर गिरफ्तार

करगली (बेरमो) : बेरमो थाना की पुलिस ने अमलो निवासी 22 वर्षीय ट्यूटर नीरज कुमार को दो बच्चों से अप्राकृतिक यौनाचार करने के आरोप में गुरुवार की शाम गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित बच्चों के पिता ने उस पर घिनौनी हरकत करने का आरोप लगाते हुए बेरमो थाना में आवेदन दिया है। उसके आधार पर पुलिस ने देर शाम मामला दर्ज कर लिया।

पीड़ित बच्चों के पिता ने बताया कि पिछले वर्ष दिसंबर-2020 से नीरज कुमार घर आकर उनके तीन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था। ट्यूशन पढ़ाने के क्रम में वह कमरे का दरवाजा कभी-कभार बंद कर लेता था। तब घर के लोग समझते थे कि बाहर की आवाज कमरे में न जाए इस कारण वह दरवाजा बंद कर लेता है। जबकि वह कमरे का दरवाजा बंद कर उनके नौ वर्षीय पुत्र एवं सात वर्षीय पुत्र के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करता था। साथ ही पांच वर्षीय पुत्र के साथ अश्लील हरकत करता था। इसका खुलासा एक दिन पहले बुधवार को तब हुआ जब पांच वर्षीय पुत्र ने अपनी मां को ट्यूटर की हरकत बताई।

पांच वर्षीय बच्चे ने अपनी मां को बताया कि मंझले भैया के साथ टीचर गलत करना चाह रहा था। मना करने पर मास्टर साहब ने भैया की पिटाई कर दी। बच्चों की मां ने शिक्षक से पूछताछ की। शुरू में उसने कुछ नहीं बताया लेकिन सख्ती से पूछने पर उसने माफी मांगते हुए कहा कि आगे से ऐसी गलती नहीं होगी। बच्चों की मां ने उसे थप्पड़ भी मारा।

बाद में समाज की बैठक हुई। इसमें उसने स्वीकार किया कि उससे गलती हो गई है। भविष्य में वैसी गलती नहीं करेंगे। तब समाज के लोगों ने तय किया कि यह अमानवीय व्यवहार है। इसलिए इस मामले को थाने में दिया जाना चाहिए। थाना में आवेदन देने पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।