Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बकरीद की दावत में जा रहा था ससुराल, काल ने निगला

सोमवार देर रात चंदनकियारी के गलगलटांड़ में हुई सड़क दुर्घटना में मृत युवक की शिनाख्त हो गई है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 12 Jul 2022 05:02 PM (IST)
Hero Image
बकरीद की दावत में जा रहा था ससुराल, काल ने निगला

बकरीद की दावत में जा रहा था ससुराल, काल ने निगला

फोटो 12 बोकारो 5 , 6

संवाद सहयोगी, चंदनकियारी: सोमवार देर रात चंदनकियारी के गलगलटांड़ में हुई सड़क दुर्घटना में मृत युवक की शिनाख्त हो गई है। मृतक 31 वर्षीय करामात अंसारी लालपुर के दारीदा गांव का निवासी था। हादसे में घायल हकीमुद्‌दीन व करामात रिश्ते में साढू थे। स्वजनों ने बताया कि रथयात्रा मेला में दुकान लगाकर बकरीद के आमंत्रण में दोनों बाइक से धनबाद के भौरा स्थित ससुराल जा रहे थे। देर रात चंदनकियारी थाना क्षेत्र के चंदनकियारी-धनबाद एनएच पर गलगलटांड़ के समीप कोयला लदे हाइवा ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी थी, जिसमें करामात की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि बाइक पर पीछे बैठा पुरुलिया के भवानीपुर निवासी 40 वर्षीय हकीमुद्दीन अंसारी गंभीर रूप से घायल है। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पुरुलिया सदर अस्पताल भेजा गया है। बताते हैं कि करामात और हकीमुद्दीन रघुनाथपुर रथयात्रा मेला में मनिहारी का दुकान लगाए थे, जहां सोमवार को करामात ने अपने पिता निजामुद्दीन अंसारी को दुकान की देखरेख का जिम्मा दिया और खुद साढू के साथ ससुराल के लिए निकला था। मृतक की पत्नी साजिदा बीवी के लिखित बयान पर चंदनकियारी थाना पुलिस ने हाइवा चालक पर लापरवाही से वाहन चलाकर रौंदे जाने से करामात की मौत व हकीमुद्दीन के घायल होने की प्राथमिकी दर्ज की है।