Move to Jagran APP

Vacancy in Indian Railway : रेलवे में नौकरी के लिए निकली वैकेंसी, बहाल होंगे 11 चिकित्सक; इस दिन होगा इंटरव्‍यू

Railway Vacancy दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा डिवीजन के अलग-अलग स्टेशनों में अवस्थित अस्पतालों में 11 चिकित्‍सकों की बहाली होनी है। इसके लिए वैकेंसी निकाली गई है। 13 जून से रेलवे के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। 18 जून को आद्रा में इंटरव्‍यू होना है। इन 11 पदों में से पांच अनारक्षित दो अनुसूचित जाति एक अनुसूचित जनजाति तथा तीन पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।

By Birendra Kumar Pandey Edited By: Arijita Sen Updated: Thu, 30 May 2024 01:48 PM (IST)
Hero Image
रेलवे में बहाल होंगे 11 चिकित्सक, निकली वैकेंसी
जासं, बोकारो।  Vacancy in Indian Railway : दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा डिवीजन के अलग-अलग स्टेशनों में अवस्थित अस्पतालों में चिकित्सकों की भर्ती होने वाली है। साक्षात्कार के माध्यम से 11 चिकित्सकों की भर्ती निकाली गई है। इसमें से पांच अनारक्षित, दो अनुसूचित जाति, एक अनुसूचित जनजाति तथा तीन पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।

हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी

यह भर्ती पूर्णकालिक संविदा आधार पर आद्रा, बांकुरा, पुरुलिया, भागा, भोजुडीह, महुदा, बर्नपुर, अनारा, चांडिल, गरबेटा और बोकारो स्टील सिटी के अस्पतालों में संविदा के आधार पर रखा जाएगा। पहले साल के लिए 95,000 रुपये प्रति माह, दूसरे माह के लिए 1,05,000 रुपये प्रति माह विशेषज्ञ डाॅक्टरों को मिलेगा।

इस दिन होगा इंटरव्‍यू

जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर व सेवानिवृत्त चिकित्सकों को 75 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। हालांकि सेवानिवृत्त डाक्टर द्वारा लिया गया वेतन सेवानिवृत्ति के समय निकाले गए अंतिम वेतन से अधिक नहीं होना चाहिए। साक्षात्कार 18 जून को आद्रा में होगा। इसके लिए 13 जून से ऑनलाइन रेलवे के वेबसाइट के माध्यम से भरा जाएगा।

ये भी पढ़ें: 

Coal Smuggling का अब बदल गया तरीका, ट्रकों की जगह ऑटो में निकलता है कोयला; दिन में भी धड़ल्‍ले से हो रही तस्‍करी

Pension Scheme : कैसे हो गुजारा? तीन महीने से नहीं मिला पेंशन, 40 लाख लोग लगा रहे बैंक के चक्कर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।