Move to Jagran APP

Vacancy In SAIL : सेल संग जुड़ने का बंपर मौका, नए डायरेक्टर फाइनेंस की होगी बहाली; तुरंत करें अप्‍लाई

Vacancy In SAIL स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल में नए डायरेक्टर फाइनेंस की बहाली होगी। इस पद के लिए वैकेंसी जारी कर दी गई है। पद के लिए उम्मीदवार आगामी 4 जून 2024 तक अपना आवेदन लोक उद्यम चयन समिति के पास जमा कर सकते हैं। आवेदन जमा होने के बाद ऑनलाइन इंटरव्‍यू होगा और इसके बाद सिलेक्‍शन किया जाएगा।

By Hari Shankar Pandey Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 10 May 2024 08:40 AM (IST)
Hero Image
सेल में नए डायरेक्टर फाइनेंस की होगी बहाली, वैकेंसी जारी
जागरण संवाददाता, बोकारो। Vacancy In SAIL : स्टील अथाॅरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल में निदेशक वित्त एवं लेखा के पद पर नए अधिकारी को बहाल किया जाएगा। इस बाबत विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पद की अर्हता रखने वाले उम्मीदवार आगामी 4 जून 2024 तक अपना आवेदन लोक उद्यम चयन समिति के पास जमा कर सकते हैं।

ऑनलाइन इंटरव्‍यू के बाद होगा चयन

आवेदन जमा होने के बाद उनका ऑनलाइन साक्षात्कार होगा। तत्पश्चात साक्षात्कार में सफल उम्मीदवार को निदेशक वित्त एवं लेखा पद की बागडोर सौंप दी जाएगी।

इस पद के लिए बोकारो इस्पात संयंत्र सहित सेल की दूसरी इकाई व अन्य पीएसयू कंपनी के कई अधिकारी अपनी दावेदारी को पेश करेंगे। निदेशक वित्त एवं लेखा पद का कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2030 तक पांच साल के लिए प्रभावी किया गया है।

1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा कार्यकाल

महारत्न कंपनी सेल में निदेशक वित्त एवं लेखा पद के लिए चयनित अधिकारी का कार्यकाल 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा। जो की पांच साल के लिए निर्धारित किया गया है। कंपनी के वर्तमान डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी 31 मार्च 2025 को अपने पद से सेवानिवृत हो जाएंगे।

लोक उद्यम चयन समिति समय रहते इस पद पर नए अधिकारी को बहाल करने का निर्णय ली है। चूंकि किसी भी कंपनी में वित्तीय मामले पर ही उसकी सभी महत्वपूर्ण परियाेजना, सामग्री की आपूर्ति व खपत, विपणन, व श्रमिकों के वेतन का निर्धारण आदि संभव है। इसलिए निदेशक वित्त एवं लेखा की जिम्मेवारी काफी अहम हो जाती है।

ये भी पढ़ें:

Hemant Soren के केस में ED ने कर दी एक और बड़ी कार्रवाई, हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद सहित तीन को किया गिरफ्तार

आलमगीर के निजी सचिव संजीव के पास कहां से आए करोड़ों रुपये? ED के सामने बोलीं रीता लाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।