डुमरी के हाईप्रोफाइल उपचुनाव में किसे मिलेगा जनता का आशीर्वाद, अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे दोनों दलों के नेता
डुमरी उपचुनाव के मतदान समाप्ति के बाद दोनों दलों के नेताओं ने अपने-अपने जीत का दावा किया है। हाई प्रोफाइल हो चुके इस उपचुनाव में एक ओर जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार की कमान संभाले रहे थे तो दूसरी ओर से भाजपा के नेता बाबूलाल मरांडी और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने नेतृत्व संभाला। दोनोंं गठबंधन ने इस चुनाव को प्रतिष्ठा का चुनाव बनाकर लड़ा।
बेबी देवी और यशोदा देवी में किसकी होगी जीत
अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे सभी उम्मीदवार
उपचुनाव पर माननीयों ने क्या कहा
वह राजग समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के जीत के प्रति अस्वस्थ है । डुमरी की जनता ने राज्य में व्याप्त कुशासन और झूठी सरकार के विरोध में मतदान किया है। उनके प्रत्याशी की तीस हजार से अधिक मतों से जीत होगी। जनता के गुस्सा को देखते हुए मुख्यमंत्री को कई बार आकर लोगों से अपील करनी पड़ी । यदि सरकार काम करती तो यह स्थिति नहीं होती । आगे जनता जनार्दन है । मतगणना के बाद जो भी परिणाम आएगा वह स्वीकार है।
चंद्रप्रकाश चौधरी, सांसद गिरिडीह लोकसभा
झामुमो को मतदान से पहले ही जनता से चुनाव हरा दिया है। उनके प्रत्याशी की जीत तय है। यही वजह रहा कि झामुमो ने पूरे चुनाव के दौरान प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग किया। इस बात गुस्सा जनता में था। उसे जनता ने इवीएम के माध्यम से निकाला है। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम राजग के पक्ष में होगा।
डॉ. लंबोदर महतो , विधायक गोमिया
चुनाव में आजसू का रुपये बांटकर वोट मांगने की योजना फेल हो गई। डुमरी की महान जनता ने स्वयं जगरनाथ बाबू की पत्नी बेबी देवी के पक्ष में मतदान किया। भाजपा द्वारा एआइएमआइएम के प्रत्याशी को खड़ा कराने की योजना को जनता ने समझ लिया। विधानसभा के सभी वर्ग के लोगों ने झामुमो का साथ दिया है। सीएम के रोड शो के बाद ही विपक्ष मैदान से गायब हो गया था।
मंटू यादव , केन्द्रीय सदस्य
डुमरी विधानसभा में महागठबंधन की प्रत्याशी बेबी देवी की जीत तय है। अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने तन-मन-धन से झामुमो प्रत्याशी का साथ दिया है। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम सामने आएगा। मतदान से पूर्व ही आजसू के लोगों ने हार मान लिया था।
मंजूर अंसारी, प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस