Move to Jagran APP

'फरार मास्टर माइंड बिहार निवासी', चतरा सांसद ने कहा- संसद भवन की सुरक्षा में सेंध दुर्भाग्यपूर्ण, सभी पहलुओं की हो जांच

Chatra MP संसद की सुरक्षा में हुई चूक से जुड़ा सवाल पूछने पर चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संसद भवन की सुरक्षा में सेंध दुर्भाग्यपूर्ण है जिस प्रकार से दोनों युवक सदन के भीतर घुसे और स्मोक कैन फेंकी यह अप्रत्याशित थी। उन्होंने बताया कि पार्लियामेंट की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को फेस रीडिंग में ही दक्ष बनाया जाता है।

By Julqar NayanEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 15 Dec 2023 12:32 PM (IST)
Hero Image
'फरार मास्टर माइंड बिहार निवासी', चतरा सांसद ने कहा- संसद भवन की सुरक्षा में सेंध दुर्भाग्यपूर्ण
जागरण संवाददाता, चतरा। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस प्रकार से दोनों युवक सदन के भीतर घुसे और स्मोक कैन फेंकी, यह अप्रत्याशित थी। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। विजिटर अलग-अलग प्रांत के रहनेवाले हैं। इस वजह से संदेह और बढ़ गया है। संसद भवन की सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

यह बातें गुरुवार को दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए सांसद सुनील कुमार सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में भारी चूक हुई है। इतना ही नहीं समन्वय का भी अभाव रहा है। नया पार्लियामेंट भवन को देखने के लिए विजिटरों की संख्या बढ़ी है।

पुराना संसद भवन में एंट्री व जांच संसद भवन के अधिकारी व कर्मचारी करते थे। नई पार्लियामेंट बिल्डिंग में एंट्री एवं जांच का काम दिल्ली पुलिस के अधिकारियों व जवानों को दे दिया गया है। पुराने संसद भवन की सुरक्षा में लगे अधिकारी व कर्मचारी अच्छी व्यवस्था के साथ फेस रीडिंग में एक्सपर्ट हैं।

पांचवां मास्टर माइंड फरार

पार्लियामेंट की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को पहले फेस रीडिंग में ही दक्ष बनाया जाता है। चुनाव जीतकर संसद जाने वाले सांसदों को दो से तीन दिनों के भीतर पहचान लेते हैं। सुरक्षा में लैप्स हुआ है। समन्वय का अभाव है।

पांचवां फरार है और मास्टर माइंड है। बिहार का रहनेवाला है। व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने की आवश्यकता है। पास इंट्री करने से पहले विजिटर के संपूर्ण विवरण की जांच करनी चाहिए। सांसद ने कहा कि फेसबुक और इंटरनेट के फ्रेंड लगते हैं, फिर भी पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। वैसे यह स्पष्ट है कि सुरक्षा में भारी चूक हुई है।

ये भी पढ़ें -

अमन सिंह हत्याकांड: गांधी से खुलेगा राज, कहां छुपा है आशीष रंजन; जेल में हथियार मंगवाकर कांड को दिया था अंजाम

अपने ही मुखबिर के हत्यारों को नहीं पकड़ पाई रांची पुलिस, केस कर दिया बंद; सीएम आवास से चंद कदमों की दूरी पर हुआ था कांड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।