संवाद सहयोगी चतरा सीबीएसई दसवीं का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। जिला में स
By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Aug 2021 06:47 PM (IST)
संवाद सहयोगी, चतरा : सीबीएसई दसवीं का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। जिला में सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्थानीय जवाहर नवोदय स्कूल के आदित्य ने 96.8 प्रतिशत अंक लाकर अव्वल रहा है। वहीं दूसरे स्थान पर इसी विद्यालय के शुभ्रांशु कुमार 96.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान पर रहा। वहीं नाजरेथ स्कूल के आयूष कुमार सिंह 95.2 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा, जवाहर नवोदन विद्यालय के अनिल प्रजापति व डीएवी के रजनीश कुमार तथा रिया विश्वकर्मा ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से चौथे, डीएवी के समीर कुमार व आकृति कुमारी 94.6 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से पांचवे, नाजरेथ के जया कुमारी 94.4 प्रतिशत अंक लाकर छठे, नाजरेथ स्कूल के राजश्री व डीएवी के सुजल नयन 94 प्रतिशत अंक लाकर संयुक्त रूप से सातवां स्थान प्राप्त किया। संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों ने सभी सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
::::::::::::::
डीएवी स्कूल का शत प्रतिशत रहा रिजल्ट स्थानीय डीएवी विद्यालय का सीबीएसई परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में इस स्कूल से 86 छात्र-छात्राएं सम्मलित हुए थे। जिनमें सभी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अच्छे प्रतिशत से उत्तीर्ण हुए। स्कूल के रजनीश कुमार एवं रिया विश्वकर्मा संयुक्त रूप से 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं समीर कुमार एवं आकृति गुप्ता 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 94 अंक प्राप्त कर सुजल नयन तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि अमरंजय कुमार 93.4 प्रतिशत, अभिजीत कुमार 92.8 प्रतिशत एवं बिपिन नंदन 90.8 प्रतिशत अंक लाकर क्रमश: चौथा, पांचवां एवं छठा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य सैयद एजाज अहमद ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामना प्रदान की।
:::::::::::: गॉड-फ्रे स्कूल का शत प्रतिशत रहा परिणाम
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में स्थानीय गॉड-फ्रे पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के आलिया रिजवान ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप की है। वही कुंदन कुमार 92 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे, नेहा श्रेष्ठ ने 89.6 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे, जिसर कुमारी ने 86 प्रतिशत अंक लाकर चौथे व पुष्पा कुमारी ने 85 प्रतिशत अंक लाकर पांचवां स्थान लाया है। विद्यालय के प्राचार्य नीरज कुमार ने सभी सफल प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी है। ::::::::::::::::: शांति निकेतन एंड मठ का बेहतर परिणाम स्थानीय शांति निकेतन एंड मठ विद्यालय का सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 60 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 32 प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। शेष बच्चें द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार ने सभी सफल प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के आर्यन कुमार ने 92 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। वही सिमरन कुमारी 85.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे, सिमरन आलम 82.82 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे, मुस्कान 82.6 प्रतिशत अंक लाकर चौथे व आरफा 81.8 प्रतिशत लाकर पांचवा स्थान प्राप्त किया। ::::::::::::::: नाजरेथ स्कूल का शत प्रतिशत रहा परिणाम स्थानीय नाजरेथ स्कूल का सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के छात्र आयूष कुमार सिंह 95.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। वही जया कुमारी अग्रवाल 94.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे, राजश्री 93.8 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे, सफ्फा इलमी 92.8 प्रतिशत अंक लाकर चौथे व सानिया सारा 92 प्रतिशत अंक लाकर पांचवां स्थान प्राप्त किया है। विद्यायल की प्राचार्या सिस्टर सुसैन ने सभी सफल प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है। :::::::::: जवाहर नवोदन का शत प्रतिशत रहा परिणाम जवाहर नवोदन विद्यालय का सीबीएसई परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के आदित्य ने 96.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। वही शुभ्रांशु कुमार 96.4 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे, अनिल प्रजापति 94.8 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे, मनीष राज 93 प्रतिशत अंक लाकर चौथे व मिटू कुमार 92.2 प्रतिशत अंक लाकर पांचवे स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्राचार्य किशोर कुमार ने बताया कि विद्यायल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। सभी बच्चे अच्छी श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।