Chatra vidhan sabha Chunav Result: रिजल्ट से पहले पूजा-पाठ शुरू, चतरा में RJD और LJPR के बीच मुकाबला दिलचस्प
वोटों के गिनती को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना का कार्य शनिवार की सुबह आठ बजे से चतरा महाविद्यालय में शुरू होगा। मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त किए गए अधिकारियों व कर्मियों को सात बजे सुबह ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया गया है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती के लिए अलग-अलग कमरा की व्यवस्था की गई है।
डिजिटल डेस्क, चतरा। चतरा विधानसभा क्षेत्र में लोक जनशक्ति पार्टी के साथ राजद है। राजद के नेता और कार्यकर्ता अपनी जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं। उनका कहना है कि चतरा राजद प्रभाव वाला विधानसभा क्षेत्र है। इस सीट से कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोजपा के लिए भी यह सीट एक तरह से बड़ी चुनौती है।
चतरा विधानसभा के अभ्यर्थियों में लोजपा के जनार्दन पासवान, राजद की रश्मि प्रकाश, बसपा के चंद्रशेखर कुमार, एआईएमआईएम के सुबोध पासवान, जेएलकेएम के अशोक भारती, सीपीआई से डोमन भुइयां, सीपीआई एम से पुन भुइयां, अखिल भारतीय हिंदू महासभा से सागर राम, लोकहित पार्टी से अशोक कुमार डोम तथा निर्दलीय में अशोक गहलोत व उमेश भारती का नाम शामिल है।
प्रत्याशी पूजा-पाठ में व्यस्त
लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान मतदान के बाद से पूजा-पाठ और नेवता में व्यस्त हैं। कोई भी निमंत्रण नहीं छोड़ रहे हैं। पूजा-पाठ भी खूब कर रहे हैं।मतदान संपन्न होने के दूसरे दिन उनके प्रतापपुर आवास में दस दिवसीय पूजा की पूर्णाहुति हुई। उसके बाद पासवान दर्शन के लिए इटखोरी स्थित भदंकाली मंदिर और फिर रामगढ़ के चिन्नमस्तिके मंदिर में पूजा अर्चन की। तिलक व शादी के साथ-साथ जन्म दिन और श्राद्ध कर्म में भी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर रहे हैं।
वहीं राजद की रश्मि प्रकाश चुनाव संपन्न होने के बाद विश्राम कर रही हैं। दरअसल रश्मि प्रकाश पिछले डेढ़ दो साल से लगातार क्षेत्र में सक्रिय रही हैं। चुनाव की घोषणा के बाद उनकी सक्रियता और बढ़ गई थी। सुबह के पांच बजे से लेकर रात के 11-12 बजे तक क्षेत्र में रहती थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।