Move to Jagran APP

मवेशी लदे दो ट्रक जब्त, छह तस्कर गिरफ्तार

मवेशी लदा दो ट्रक जब्त छह तस्कर गिरफ्तार पुलिस की कार्रवाई से मवेशी तस्करों में मचा हड़कंप फोटो- चतरा सदर थाना पुलिस को मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की अहले सुबह डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप वाहन चेकिग के दौरान दो ट्रक में लदा करीब

By JagranEdited By: Updated: Sun, 18 Aug 2019 11:07 PM (IST)
मवेशी लदे दो ट्रक जब्त, छह तस्कर गिरफ्तार

चतरा : सदर थाना पुलिस को मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की अहले सुबह डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप वाहन चेकिग के दौरान दो ट्रक में लदा करीब 87 मवेशी जब्त किया है। साथ ही छह पशु तस्कर की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार सभी पशु तस्कर बिहार राज्य के हैं। इधर पुलिस की इस कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार की ओर से मवेशियों से भरा दो ट्रक झारखंड के रास्ते उड़ीसा की ओर जा रही है। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच दल का गठन किया गया और डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप वाहन चेकिग अभियान चलाया। इस दौरान बिहार की ओर से आ रही दो ट्रक को रूकवाया गया। जिसका वाहन नंबर बीआर 24जीबी 6006 एवं बीआर 02जीए 7832 है। इन दोनों ट्रकों पर भैंसा लदा हुआ था। ट्रक पर से छह तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनमें बिहार के रोहतास जिला निवासी जितेंद्र कुमार, जहानाबाद जिले के भोलिक यादव, रोहतास जिले के सुनील सिंह, मुन्ना यादव, धूरत यादव एवं उपेंद्र सिंह शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अंतरराज्यीय गिरोह के है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब्त पशुओं को आधार कार्ड लेकर और आवेदन लेकर ग्रामीणों के बीच वितरण किया जाएगा। फिलहाल पशुओं को सदर थाना परिसर में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्कर के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। दो महीनों में पुलिस ने तीन सौ से अधिक पशुओं को जब्त किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।