हेमंत सोरेन ने चतरा को 470 करोड़ की दी सौगात, CM ने विपक्ष को खूब सुनाया; बोले- प्रदेश में बिचौलियावाद पर लगाम लगा
चतरा में मंगलवार को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की। उनके साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता बादल पत्रलेख व बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद भी थीं। मुख्यमंत्री ने 470 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस दौरान हेमंत सोरेन ने सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
जागरण संवाददाता, चतरा। चतरा के सिमरिया प्रखंड में मंगलवार को आयोजित 'आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की।
उनके साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख व बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद भी थी। शिविर में मुख्यमंत्री ने 470 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया।
मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रखंड व जिला मुख्यालय से बिचौलियावाद समाप्त करने के लिए सरकार ने 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया है।हर प्रखंड के सभी पंचायत में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के शिविर ने बहुत हद तक बिचौलियावाद पर लगाम लगा दी है। जनता का काम उनकी पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर के माध्यम से ही हो रहा है।
उन्होंने कहा कि अबुआ आवास के लक्ष्य को लेकर किसी तरह की कोई शंका नहीं है। हर जरूरतमंद व्यक्ति को सरकार व प्रशासन अबुआ आवास उपलब्ध कराएगा। फिलहाल, सरकार ने 8 लाख अबुआ आवास का लक्ष्य रखा है। जरूरत पड़ी तो इस लक्ष्य को और बढ़ाया जाएगा।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन से उनकी सरकार सत्ता में आई है, उस वक्त से ही विपक्षी दल सरकार को अस्थिर करने के प्रयास में लगा हुआ हैं।हालांकि, विपक्षी दलों की मंसूबा पूरी नहीं होने दी गई है। अब विपक्षी दलों ने एजेंसियों को झारखंड सरकार को अस्थिर करने के लिए लगा दिया है, लेकिन इससे झारखंडवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। क्योंकि सरकार को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।