Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नवरात्र में शुरू होगा तीर्थंकर के मंदिर का निर्माण

इटखोरी : जैन धर्म के दसवें तीर्थकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की जन्मभूमि पर तीर्थकर के मंदिर का नि

By JagranEdited By: Updated: Sat, 31 Mar 2018 07:52 PM (IST)
Hero Image
नवरात्र में शुरू होगा तीर्थंकर के मंदिर का निर्माण

इटखोरी : जैन धर्म के दसवें तीर्थकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की जन्मभूमि पर तीर्थकर के मंदिर का निर्माण कार्य इसी वर्ष नवरात्र में शुरू होगा। दो वर्ष के अंदर तीर्थंकर का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। यह जानकारी जैन साध्वी ज्ञानमती माताजी के शिष्य जैन धर्मगुरु स्वामी रवींद्र कीर्ति जी महाराज ने शनिवार को इटखोरी में दी। जैन धर्म गुरु मां भद्रकाली मंदिर परिसर में अवस्थित जैन धर्म के दसवें तीर्थकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की जन्मभूमि का दर्शन पूजन करने आए थे। उनके साथ दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष तारा चंद जैन डॉ जीवन प्रकाश जैन एवं प्रदीप जैन भी थे। तीर्थकर की जन्मभूमि पर निर्मित अस्थाई मंदिर में स्थापित भगवान शीतलनाथ का दर्शन व पूजन करने के पश्चात जैन धर्म गुरु ने बताया कि झारखंड में जैन धर्म दूसरे सबसे बड़े तीर्थ स्थल की स्थापना के लिए भगवान शीतलनाथ स्वामी के भव्य मंदिर के निर्माण की रूपरेखा पूरी तरह तैयार हो गई है। ज्ञानमती माताजी ने आश्विन नवरात्र के वक्त मंदिर का निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है। नवरात्र में सबसे शुभ तिथि का मुहूर्त निकाल कर मंदिर के निर्माण की नींव रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि रेड सैंड स्टोन पत्थर को तराशकर निर्मित होने वाला भव्य मंदिर दो वर्ष के अंदर तैयार किया जाएगा। मंदिर के अलावा धर्मशाला, अतिथिशाला, सामुदायिक विकास केंद्र तथा संतों के आवास का भी निर्माण होगा। इटखोरी आगमन पर शीतलनाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के विमल बड़जात्या, सुनील कुमार जैन, राज छाबड़ा आदि ने जैन धर्म गुरु का स्वागत किया।

:::::::::::::::::::::::::::

देश के कोने-कोने से आएंगे जैन धर्मावलंबी नवरात्र में शुरू होने वाले तीर्थंकर के मंदिर के निर्माण की शुभ घड़ी में देश के कोने-कोने से जैन धर्मावलंबी तीर्थंकर की जन्मभूमि पर पहुंचेंगे। झारखंड व बिहार के अलावा राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों से बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग यहां शिरकत करेंगे। शीतल नाथ तीर्थ क्षेत्र कमेटी के मंत्री सुनील कुमार जैन ने बताया कि उस दिन भगवान के जन्म भूमि पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा। मास्टर प्लान के लिए सरकार का जताया आभार जैन धर्म गुरु स्वामी र¨वद्र कीर्ति जी महाराज ने मां भद्रकाली मंदिर परिसर का मास्टर प्लान तैयार करने के लिए झारखंड सरकार के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पर्यटन विकास के लिए सनातन, जैन एवं बौद्ध धर्म के इस संगम स्थल को विकसित करने के उद्देश्य से छह सौ करोड रुपए का मास्टर प्लान बनाया है। जो स्वागत योग्य है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें