Move to Jagran APP

Jharkhand Assembly Election: चतरा में पहले चरण का मतदान कल, बुर्काधारी महिलाओं के लिए बूथ पर अलग तरह की व्यवस्था

झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। इसको लेकर हर तरह की तैयारी की गई है। चतरा जिले में महिला मतदाताओं के लिए 90 पर्दानशीं मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह कदम फर्जी मतदान पर अंकुश लगाने और मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए उठाया गया है। 805145 वोटर 894 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Mukul Kumar Updated: Tue, 12 Nov 2024 04:34 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
संवाद सहयोगी, चतरा। वोट देने के लिए बुर्का, घूंघट में आने वाली महिला मतदाताओं के लिए पर्दानशीं मतदान केंद्र बनाए जा रहे हैं। पहले चरण में जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र चतरा और सिमरिया विधानसभा में 13 नवंबर को मतदान होना है।

दोनों विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदान पर अंकुश लगाने को लेकर 90 पर्दानशी मतदान केंद्र बनाए गए है। सभी पर्दानशी बूथ मुस्लिम बहुल इलाकों में बनाया गया है।

आम तौर पर मुस्लिम बहुल इलाकों में मतदान केंद्रों पर जब बुर्काधारी महिलाएं वोट करने आती हैं, तो प्रत्याशियों के बूथ एजेंट आपस में भिड़ जाते हैं और बोगस मतदान का आरोप लगाते हुए एजेंट बुर्का हटाने की मांग करते हैं।

इसे लेकर हमेशा विवाद होते रहता है। इस कारण मतदान प्रभावित होता है। मतदान की गति धीमी हो जाती है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए चुनाव आयोग ने 90 पर्दानशीं बूथ बनाए है।

8,05,145 वोटर 894 मतदान केंद्रों पर करेंगे मतदान

चतरा जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों का मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंगलवार की संध्या को मतदान कर्मियों का दल भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रों के लिए रवाना हो गए।

मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा और शाम को पांच बजे तक चलेगा। घोर नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के मतदान अधिकारियों व कर्मियों को एक दिन पूर्व अर्थात सोमवार को ही इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम भेजा गया।

इस प्रकार सभी कर्मी मंगलवार की संध्या तक अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच चुके हैं। चुनाव में कुल 8,05,145 वोटर मतदान करेंगे। मतदाताओं के लिए कुल 894 केंद्र बनाए गए हैं। चतरा व सिमरिया दोनों क्षेत्रों से 11-11 प्रत्याशी मैदान में हैं। दोनों विधानसभा क्षेत्र सुरक्षित है।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में बलों की तैनाती की गई। जवान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात कर दिए गए हैं।

सुरक्षा की ऐसी व्यवस्था की गई है कि बगैर इजाजत परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। जिला प्रशासन के निर्देश पर शराब की सभी दुकानों को मतदान से 48 घंटा पूर्व ही बंद कर दिया गया है। चतरा एवं सिमरिया विधानसभा क्षेत्रों के दो मतदान केंद्रों को महिला आदर्श केंद्र बनाया गया है।

उन मतदान केंद्रों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसके अलावा जिले के सभी 894 मतदान केंद्रों पर वेवकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि मतदान की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

केंद्रों के लिए कर्मियों का दल रवाना हो चुका है। निर्धारित समय पर मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित कराने को लेकर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। चतरा व सिमरिया दोनों क्षेत्रों में 11-11 अभ्यर्थी मैदान में हैं।

चतरा विधानसभा के अभ्यर्थी

  • राजद की रश्मि प्रकाश
  • लोजपा के जनार्दन पासवान
  • बसपा के चंद्रशेखर कुमार
  • एआईएमआईएम के सुबोध पासवान
  • जेएलकेएम के अशोक भारती
  • सीपीआई से डोमन भुइयां
  • सीपीआई एम से पुन भुइयां
  • अखिल भारतीय हिंदू महासभा से सागर राम
  • लोकहित पार्टी से अशोक कुमार डोम
  • निर्दलीय में अशोक गहलोत व उमेश भारती
यह भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: झारखंड में भाजपा सरकार का खाका खींच गए अमित शाह, चंपई सोरेन पर खेला दांव

Borio Vidhan Sabha Seat: बोरियो में इस बार शिबू सोरेन के दो चेलों के बीच मुकाबला, कौन मारेगा बाजी?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।