Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand Assembly Election: 20 अगस्त को प्रकाशित होगी अंतिम Voter लिस्ट, इस दिन तक दर्ज होंगी आपत्तियां

इस साल झारखंड में विधान सभा चुनाव होने हैं और इसको लेकर शभी तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं। निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter List) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य भी शुरू कर दिया है। इसको लेकर बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे हैं और 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। 25 जुलाई को समेकित ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

By Julqar Nayan Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 22 Jul 2024 06:35 PM (IST)
Hero Image
विधानसभा चुनाव के मतदाताओं की लिस्ट 20 अगस्त को होगी जारी

संवाद सूत्र, प्रतापपुर (चतरा)। Jharkhand Vidhan Sabha Chunav 2024 झारखंड विधान सभा चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन आयोग काफी गंभीर है। मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य शुरू कर दिया है। बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाता सूची का घर-घर जाकर सत्यापन शुरू कर दिया है।

25 जुलाई को समेकित ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होगी। इस पर दावे व आपत्तियां नौ अगस्त तक दर्ज करवाई जा सकेंगी। 19 अगस्त तक इनका निपटारा होगा। इसके बाद 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।

सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने दी जानकारी

इस बारे में प्रतापपुर प्रखंड के सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बीएलओ के पास एक बूथ लेवल एजेंट एक साथ 10 आवेदन जमा कर सकता है।

उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि 25 जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होने पर वे इसकी समीक्षा करें और किसी प्रकार की कोई विसंगति पाई जाती है तो पार्टी के पदाधिकारी या बूथ लेवल एजेंट फॉर्म नंबर 6, 7 और 8 भरकर बीएलओ को दें।

बताया निर्वाचन आयोग का लक्ष्य

उन्होंने बताया कि पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में न होना, मृतक का नाम मतदाता सूची में होना या स्थान छोड़कर जा चुके किसी व्यक्ति का नाम होना जैसी विसंगतियां देखने को मिलती है।

त्रुटि रहित व सटीक फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करवाना निर्वाचन आयोग का लक्ष्य है। क्योंकि वही व्यक्ति चुनाव में अपने वोट का प्रयोग कर सकता है जिसका नाम मतदाता सूची में है।

मतदाता सूची में नया नाम पंजीकरण करवाने या नाम कटवाने के लिए या किसी प्रकार की अन्य विसंगति को दुरूस्त करने के लिए वोटर सर्विस पोर्टल एप का उपयोग भी किया जा सकता है। इसके अलावा जागरूक मतदाताओं से वोटर हेल्पलाईन ऐप डाउनलोड करने की अपील की है।

ये भी पढे़ं-

Haryana News: 13 विधानसभा सीटों पर दस्तक देकर दीपेंद्र हुड्डा ने बनाया कांग्रेस का माहौल, 20 अगस्त तक निकालेंगे पदयात्रा

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले आदिवासियों-पिछड़ा वर्ग को साधने की कोशिश, अमित शाह ने ग‍िना‍ए भाजपा सरकार के काम