Jharkhand News: भू-माफियाओं का नहीं कम हुआ मनोबल! नोटिस के बाद भी धड़ल्ले से चल रहा अवैध निर्माण
झारखंड के चतरा स्थित गिद्धौर में पांडेमहुआ में करीब 13 एकड़ सरकारी गैरमजरुआ जमीन है। यहां तक की अंचल कार्यालय द्वारा उस जमीन पर किसी तरह के निर्माण कार्य के साथ खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई है। इसके बाद भी भू-माफियाओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। रोक को लेकर अंचल कार्यालय द्वारा कई बार नोटिस जारी की गई है।
संवाद सहयोगी, गिद्धौर (चतरा)। चतरा के गिद्धौर प्रखंड स्थित पांडेमहुआ के खाता 150 रकबा करीब 13 एकड़ सरकारी गैरमजरुआ जमीन है। यहां तक की अंचल कार्यालय द्वारा उक्त जमीन पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य के साथ-साथ खरीद बिक्री पर रोक लगाई गई है, परंतु रोक के बावजूद भू-माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।
बताया जाता है कि भूमाफियाओं का मनोबल कितना बढ़ गया है कि अंचल द्वारा निर्गत नोटिस को कागज के टुकड़ा समझते हैं। रोक को लेकर अंचल कार्यालय द्वारा कई बार नोटिस जारी की गई है, परंतु इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। अंचल निरीक्षक हो या राजस्व कर्मचारी कोई भी उक्त स्थल पर जाते हैं तो भी उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है।
जमीन पर अवैध रूप से निरंतर मकान का निर्माण जारी
बहरहाल, उक्त जमीन पर अवैध रूप से निरंतर मकान का निर्माण जारी है, जबकि कब्जा करने को लेकर कई भू-माफिया रात के अंधेरे में निर्माण कार्य कर रहे है। वैसे में सरकारी जमीन दिन प्रतिदिन अतिक्रमण की भेंट चढ़ते जा रहा है।ऐसा मानना है कि यदि इस पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो आने वाला दिन में सरकारी जमीन ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा। ग्रामीणों ने वैसे भूमाफियाओं व अवैध रूप से निर्माण कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध अतिक्रमण वाद चलाने की मांग किया है, जबकि जिला प्रशासन से इसकी जांच करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें-अवैध रूप से निर्माण कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। जल्द ही वैसे लोगों पर अतिक्रमण वाद चलाते हुए उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।- राकेश सहाय, अंचल अधिकारी, गिद्धौर।
Bijli Chori: बिजली चोरों की खैर नहीं! विभाग ने 746 घरों में मारा छापा, वसूला लाखों रुपये जुर्माना
Jharkhand Crime News: आपसी विवाद में खूनी खेल! पति ने पत्नी को मारी गोली; घटना के बाद आरोपी फरार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Jharkhand Crime News: आपसी विवाद में खूनी खेल! पति ने पत्नी को मारी गोली; घटना के बाद आरोपी फरार