झारखंड में आम्रपाली कोल प्रोजेक्ट में बड़ा एक्शन, घूस लेते पर्यवेक्षक सहित दो गिरफ्तार; CBI ने ऐसे बिछाया जाल
Jharkhand News चतरा के टंडवा प्रखंड में संचालित सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना में सीबीआई की टीम ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई टीम ने आम्रपाली के परियोजना कार्यालय में पदस्थापित सिविल पर्यवेक्षक रामभज्जू कुमार व उसके सहयोगी अशोक राम को पच्चीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों को गिरफ्तारी के बाद रांची ले गई है।
संवाद सूत्र, टंडवा (चतरा)। चतरा के टंडवा प्रखंड में संचालित सीसीएल के आम्रपाली कोल परियोजना में सीबीआई की टीम ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई टीम ने आम्रपाली के परियोजना कार्यालय में पदस्थापित सिविल पर्यवेक्षक रामभज्जू कुमार व उसके सहयोगी अशोक राम को पच्चीस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीबीआई की टीम दोनों को गिरफ्तारी के बाद अपने साथ रांची ले गई है। बताया गया कि परियोजना क्षेत्र में रेस्ट हाउस के देखरेख का टेंडर 95 लाख रुपये में निकल गया था, जिसे 42 प्रतिशत कम रेट में वसंत बिहार नामक कंपनी ने लिया था। कंपनी के द्वारा कंपनी के कर्माचारी बचरा निवासी नागेश्वर राम को सौंपा गया था।
क्या है पूरा मामला
बताया गया कि देखरेख के कार्य के अगस्त माह से लेकर नवंबर माह तक के करीब चार लाख पचास हजार रुपये के भुगतान को लेकर नागेश्वर राम से परियोजना के पर्यवेक्षक द्वारा राशि का छह प्रतिशत कमीशन के रूप में 25 हजार रुपये मांगा गया।साथ ही यह कहा गया कि जब तक कमीशन की राशि नहीं देंगे तब तक बिल का भुगतान नहीं होगा। नागेश्वर राम घूस नहीं देना चाहता था। इसे लेकर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक एसीबी एवं सीबीआई रांची से की। इसके बाद मामले का सत्यापन कराया गया।
सत्यापन के बाद नागेश्वर राम ने पर्यवेक्षक रामभज्जु के सहयोगी अशोक राम को जैसे ही घूस की राशि दिया, वैसे ही सीबीआई की टीम ने उसे घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अशोक राम से पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम ने पर्यवेक्षक रामभज्जु को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया।
दो की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मचा
आम्रपाली के परियोजना कार्यालय से घूस लेते रंगे हाथ पर्यवेक्षक सहित दो की गिरफ्तारी के बाद कार्यालय में हड़कंप मचा है। सीबीआई की दूसरी टीम रामभज्जु के टंडवा स्थित आवास पर भी छापेमारी की है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की टीम टंडवा में ही मौजूद थी।
ये भी पढ़ें- MGNREGA में बड़ा गड़बड़झाला! इस योजना के लाभुकों को अब तक नहीं मिले पैसे, लगाना पड़ रहा चक्कर
होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर आया बड़ा अपडेट! समय रहते कर लें ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर आया बड़ा अपडेट! समय रहते कर लें ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई