PM Awas Yojana : आवास की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर अब एक्शन की तैयारी, विभाग ने दिया अंतिम वॉर्निंग
पीएम आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वालों पर अब प्रशासन ने एक्शन की तैयारी कर ली है। ऐसे में लाभुकों को अंतिम चेतावनी जारी किया गया है और कहा गया कि 25 दिसंबर तक हर हाल निर्माण कार्य शुरू करें वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर उपायुक्त अबु इमरान की ओर से सोमवार को आदेश जारी किया गया है।
By Julqar NayanEdited By: Shashank ShekharUpdated: Tue, 19 Dec 2023 05:04 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चतरा। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है और ऐसे में अंतिम चेतावनी भी जारी कर दी गई है। स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि यदि 25 दिसंबर तक निर्माण कार्य शुरू नहीं करते हैं तो वैसे लाभुकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है।
यह आदेश उपायुक्त अबु इमरान ने सोमवार को जारी किया है। उपायुक्त के आदेश के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारियों व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों की गतिविधियां तेज हो गई है। बीडीओ और बीपीओ लाभुकों को लंबित आवास पूर्ण करने के लिए दबाव बनाए हुए हैं, लेकिन उसके बाद भी करीब दो हजार लाभुक राशि की अग्रिम निकासी कर शांत बैठे हुए हैं।
2014 आवासों का निर्माण कार्य पेंडिंग
ऐसे लाभुकों की संख्या 2014 है। यहां स्पष्ट कर दें कि 2016-17 से लेकर 2021-22 तक पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत 82 लाख 988 यूनिट का लक्ष्य मिला था, जिसमें से 80 हजार 972 योजनाएं पूरी हो चुकी है। अर्थात 2014 आवासों का निर्माण कार्य पेंडिंग है।अब लंबित आवासों को पूर्ण कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। आदेश में कहा गया है कि वैसे लाभुकों के ऊपर नीलाम पत्रवाद अथवा प्राथमिकी दर्ज की जाएगी, जिन्होंने पहली किस्त की राशि लेने के छह महीनों के अंदर काम नहीं लगवाया। आवास योजना की राशि दूसरे कार्य में खर्च कर दिया, आवास का निर्धारित मापदंड के अनुकूल नहीं किया अर्थात मकान बड़ा बनाकर एक वर्ष से अधिक समय से अधूरा रखे हुए है। योजना मद के दोनों किस्त की राशि प्राप्त कर एक साल से अधिक समय से योजना को अधूरे रखे हुए हैं।
लाभुकों के लिए यह अंतिम चेतावनी है। यदि निर्धारित समय अवधि तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नीलाम पत्रवाद या सरकारी राशि गबन का मामला दर्ज कराया जाएगा- अबु इमरान, डीसी, चतरा।
प्रखंडों में मिले लक्ष्य तथा पूर्ण व अधूरे आवासों का विवरण
प्रखंड लक्ष्य पूर्ण अधूरा- लावालौंग 5483 5193 290
- कान्हाचट्टी 4450 4269 181
- पत्थलगडा 1850 1795 055
- मयूरहंड 2975 2891 084
- टंडवा 9153 8918 235
- चतरा 7793 7600 193
- हंटरगंज 15375 15013 362
- कुंदा 2883 2823 60
- गिद्धौर 3153 3088 65
- इटखोरी 2644 2590 54
- सिमरिया 12026 11788 238
- प्रतापपुर 15203 15008 197
- कुल 82988 80972 2014
ये भी पढ़ें: गूंगी मां ने डेढ़ साल के मासूम पर किया जानलेवा हमला, जिंदगी-मौत से जंग लड़ रहा बच्चा; पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: Jharkhand News: कोरोना ने एक बार फिर बढ़ाई चिंता, रेलवे स्टेशन-एयरपोर्ट पर शुरू होगी जांच; स्वास्थ्य विभाग ने दिया ये निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।