अपात्र किसानों से वसूली जाएगी पीएम सम्मान निधि की राशि
जुलकर नैन चतरा प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के फर्जी लाभुकों से राशि वसूली की प्रक्रिया शु
जुलकर नैन, चतरा : प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि के फर्जी लाभुकों से राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपायुक्त के निर्देश पर अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिन्हा ने सभी अंचल अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है। जिले में कुल 1,49,402 किसानों ने योजना के तहत निबंधन कराया था। इनमें 89,770 ने स्वयं आनलाइन और 59,632 लाभुकों ने विभिन्न सीएससी के जरिए रजिस्ट्रेशन कराया था। सितंबर में लाभुकों की सूची की जांच कराई गई, तो उसमें 46,849 अयोग्य पाए गए थे। जिसका निबंधन तत्काल प्रभाव से रद कर दिया गया था। इस बाबत दैनिक जागरण ने चार अक्टूबर के अंक में विस्तृत खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशन के बाद कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अपर सचिव ने संज्ञान लेते हुए राशि वसूली का निर्देश दिया है। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के अपर सचिव(कृषि प्रभाग) का पत्रांक-2077/कृ. दिनांक 17 नवंबर 2020 के तहत योजना का लाभ लेने वाले अयोग्य लाभुकों से राशि वसूली का आदेश दिया है। जिसके आलोक में उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को त्वरित कार्रवाई निर्देश दिया। अपर समाहर्ता ने सभी अंचलों के अंचल अधिकारियों को अयोग्य लाभुकों से राशि वसूली का निर्देश दिया है। अब तक 1029 अपात्र लाभुकों को योजना की राशि वापस करने के लिए नोटिस किया गया है। शेष की पहचान की जा रही है। अंचल अधिकारियों ने अयोग्य लाभुकों के बैंक खाता में हुए भुगतान की जांच के लिए जनसेवकों को जिम्मेदारी दी है। जनसेवक बैंकों के साथ मिलकर उनकी नोटिस के बाद यदि राशि वापस नहीं करेंगे, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
:::::::::::::::::::