Move to Jagran APP

PM Modi Jharkhand Visit: 'शहजादे को उनकी उम्र से कम सीटें मिलेंगी...', राहुल गांधी पर ये क्या बोल गए PM मोदी?

झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया में शनिवार शाम पीएम मोदी की चुनावी सभा आयोजित की गई और इस सभा में प्रधानमंत्री ने राहुल गाधी पर बड़ी बात कह दी। पीएम ने कहा कि शहजादे को इस चुनाव में उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी और इस बार कांग्रेस मान्य विपक्ष का भी दर्ज खो देगी। पीएम ने आईएनडीआईए के दलों को हार का अंदाजा हो चुका है।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Sat, 11 May 2024 07:13 PM (IST)
Hero Image
शहजादे को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी
जागरण संवाददाता, चतरा। PM Modi On Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार शाम झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहजादे को इस चुनाव में उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी और इस बार कांग्रेस मान्य विपक्ष का भी दर्ज खो देगी।

पीएम ने कहा किआईएनडीआईए के दलों को अपनी हार का अंदाजा हो चुका है। कांग्रेस की एक सहयोगी पार्टी के बड़े नेता ने बयान दिया है कि चुनाव के बाद जो छोटे-छोटे राजनीतिक दल हैं, उन सबका कांग्रेस में विलय कर देना चाहिए। यह उनकी निराशा, हताशा और डर को बता रहा है।

पीएम ने तीन चरणों के मतदान को लेकर ये कहा

पीएम ने कहा कि पिछले तीन चरणों के मतदानों के रुझान के बाद आईएनडीआई गठबंधन के नेताओं के मन में भी यह पक्का भरोसा हो गया है कि उनकी हालत अब ऐसी हो गई है और हो सकता है कि इस चुनाव में उन्हें मान्य विपक्ष का भी दर्जा नहीं मिले। देश ने इन तिकड़म लड़ाने वालों को सबक सिखाया है।

कांग्रेस और झामुमों नेताओं के ठिकानों से बरामद हुए रुपये का किया जिक्र

कांग्रेस और जेएमम के नेताओं के ठिकाने से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। मंत्री, मंत्री पीए और पीए के नौकर के घर से भी करोड़ों रुपये मिल रहे हैं, लेकिन ये इतने बेशर्म हैं कि इतने नोट निकलने के बाद भी इन्हें कोई परवाह नहीं है।

जब नौकरों के घर से इतना धन मिल रहा है तो इनके मालिकों के घर से कितना माल निकलेगा। यह आप का पैसा है। आपका पैसा लूटनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मोदी ने उपस्थित लोगों से पूछा कि आप बताएं कि इनपर कड़ी कार्रवाई कौन कर सकता है।

उन्होंने ये भी कहा कि जिसके ऊपर कोई दाग नहीं है, वह आपका बेटा मोदी ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव सिर्फ सरकार बनाने का नहीं, बल्कि देश बनाने का चुनाव है। यह चोर-लुटेरों से देश को बचाने तथा आपके बच्चों के भविष्य को बचाने का चुनाव है।

ये भी पढे़ं-

Hemant Soren के मामले में नया खुलासा, 22.61 करोड़ था 4.83 एकड़ जमीन का सर्किल रेट; मगर...

'सोनिया गांधी कैसे जा सकती हैं अयोध्या...' CM हिमंत ने दिया ऐसा बयान, मचेगा सियासी घमासान!

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।