Jharakhand News: PM मोदी कल झारखंड को देंगे बड़ी सौगात, उत्तरी कर्णपुरा की दूसरे यूनिट का करेंगे उद्धाटन
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनटीपीसी के उत्तरी कर्णपुरा मेगा विद्युत ताप परियोजना के दूसरे यूनिट का उद्धाटन करेंगे। उद्धाटन को लेकर उत्तरी कर्णपुरा परियोजना में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ये उद्घाटन कार्यक्रम को आदिलाबाद में आयोजित कार्यक्रम से एनटीपीसी तेलंगाना व उत्तरी कर्णपुरा के दूसरे यूनिट सहित एनटीपीसी के कई योजनाओं का भी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।
संवाद सूत्र, टंडवा (चतरा)। PM Modi Will Inaugurate Second Unit Of North Karnapura Mega Electric Thermal Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनटीपीसी के उत्तरी कर्णपुरा मेगा विद्युत ताप परियोजना के दूसरे यूनिट का उद्धाटन सोमवार को करेंगे।
उद्धाटन को लेकर उत्तरी कर्णपुरा परियोजना में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री तेलंगाना के आदिलाबाद में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन दूसरे यूनिट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
बड़ी स्क्रीन लगाकर पीएम मोदी का किया जाएगा ऑनलाइन प्रसारण
उद्घाटन समारोह में शरीक होने के लिए प्लांट प्रमुख स्वप्नेंदु पांडा ने सांसद सुनील कुमार सिंह व विधायक किशुन दास समेत जिले के अधिकारियों को आमंत्रित किया है। प्रधानमंत्री आदिलाबाद में आयोजित कार्यक्रम से एनटीपीसी तेलंगाना व उत्तरी कर्णपुरा के दूसरे यूनिट सहित एनटीपीसी के कई योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे।इसको लेकर परियोजना के उड़ान स्टेडियम परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां पर बड़े स्क्रिन पर प्रधानमंत्री के संबोधन का ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित हुआ 'प्रतिबिंब' एप, दबोचे जा रहे साइबर आपराधी... कसी जा रही नकेल
देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने रखी थी आधारशिला
जानकारी के मुताबिक सितंबर माह में कार्यभार संभालने वाले परियोजना के मुख्य प्रबंधक पांडा की टीम ने कड़ी मेहनत और लगन के बाद दूसरी युनिट से बिजली उत्पादन का ट्रायल ऑपरेशन सफल कर लिया हैं। बताया गया कि दूसरे यूनिट के अन्य प्रक्रियाओं के बाद जल्द ही व्यवसायिक बिजली के उत्पादन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व पहले यूनिट को धनबाद से प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को समर्पित किया था। बताते चलें कि देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 6 मार्च 1999 को परियोजना की आधारशिला रखी थी।
ये भी पढे़ं- ट्रैक्टर के चक्के में आया सिक्योरिटी गार्ड... हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।