लाठी के सहारे नक्सलियों से लड़ने के लिए भेजा, झारखंड पुलिस पर शहीद के घरवालों का बड़ा आरोप
चतरा के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की संध्या जिला बल और तृतीय प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद हुए सुकन राम पासवान और सिकंदर सिंह के घरवालों ने उनकी मौत के लिए सदर थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार प्रशिक्षु डीएसपी सह वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी वसीम रजा और अवर निरीक्षक परमानंद मेहरा को जिम्मेदार ठहराया है।
संवाद सहयोगी, चतरा। टीएसपीसी मुठभेड़ में बलिदान हुए जिला बल के जवान सिकंदर सिंह और सुकन राम के स्वजनों ने पुलिस पदाधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। स्वजनों का आरोप है कि सदर थाना प्रभारी शिव प्रकाश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी वसीम रजा और अवर निरीक्षक परमानंद मेहरा की लापरवाही के कारण इतनी बड़ी घटना हुई है।
लाठी के बल जवानों को नक्सलियों के सामने भेजा
आरोप है कि बैरियो जंगल नक्सली प्रभावित क्षेत्र है। पोस्ता खेती नष्ट करने के लिए लाठी बल के जवानों को भेजा गया था। पोस्ता की खेती उन्मूलन में जवानों ने उक्त क्षेत्र में जाने से पहले मना भी किया।
परंतु उपर्युक्त पुलिस पदाधिकारियों ने उनकी एक नही सुनी और पोस्ता की खेती उन्मूलन में भेज दिया। जिसके कारण सिकंदर सिंह और सुकन राम बलिदान हो गए।
घरवाले अब कर रहे कड़ी कार्रवाई की मांग
बलिदानी जवान सिकंदर सिंह का भाई प्रवीण सिंह ने पुलिस महानिदेशक से उपर्युक्त तीनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए बर्खास्त करने की मांग की है।डीजीपी अजय कुमार सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि मामले की पूरी निष्पक्षता से जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।यह भी पढ़ें: नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद पलामू का बेटा, आज होगा अंतिम संस्कार; इस समय से पुलिस में दे रहे थे सेवा
यह भी पढ़ें: 'प्लीज मेरी शादी मत होने दीजिए...' दूल्हा करता रहा इंतजार, जिद पर अड़ी नाबालिग; चाइल्ड लाइन पर कर दिया फोन
यह भी पढ़ें: किसने दी थी BMW कार? Hemant Soren के केस में अब धीरज साहू की एंट्री, ED ने पूछताछ के लिए बुलाया
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।