चतरा सासद को बनाया गया लोस विशेषाधिकार समिति का चेयरमैन
स्थानीय सासद सुनील कुमार सिंह को लोक सभा की विशेषाधिकार समिति का
जागरण संवाददाता, चतरा : स्थानीय सासद सुनील कुमार सिंह को लोक सभा की विशेषाधिकार समिति का सभापति बनाया गया है। उनका मनोनयन लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने किया है। बुधवार की देर रात इसकी अधिसूचना जारी हुई है। विशेषाधिकार समिति में कुल पंद्रह सासद हैं। जिसमें टीआर बालु, कल्याण बनर्जी, राजू बिस्ता, दिलीप घोष, चंद्रप्रकाश जोशी, नारनभाई कचौडिया, सुरेश कोडीकुनील, मीनाक्षी लेखी, ओमप्रकाश भुपल्सी, तलारी रंगै, अच्युतानन्दा सामंता, जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, प्रताप सिन्हा और गणेश सिंह शामिल हैं। सासद सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि समिति का काम लोकसभा सदस्यों और सदन के विशेषाधिकारों के मामलों की जाच तथा लोकसभा अध्यक्ष की ओर से प्रेषित विशेषाधिकार संबंधि मामलों की जाच कर रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करना होता है। कहा, समिति अपने अधिकार और कर्तव्यों का पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेगी। विशेषाधिकार समिति का सभापति बनाए जाने पर सासद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह के प्रति सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर के जरिए आभार व्यक्त किया है। इधर दूसरी ओर स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। वरिष्ठ नेता प्रो. युगल किशोर खंडेलवाल, पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष सुजीत जायसवाल, सासद प्रतिनिधि निर्भय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष रामविलास सिंह, रजनीकात सिन्ह, प्रतापपुर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष गणेश प्रसाद, टंडवा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता आदि का नाम शामिल है।