बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ वंदे भारत ट्रेन जल्द होगी शुरू, सांसद निशिकांत दुबे ने दिया लेटेस्ट अपडेट
बैद्यनाथधाम और काशी विश्वनाथ के भक्तों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा। सांसद निशिकांत दुबे ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। सांसद ने बताया है कि सावन में कभी भी बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी। इससे भक्तों को तीर्थयात्रा करने में बहुत सहूलियत होगी।
जागरण संवाददाता, देवघर। Baidyanathdham Kashi Vishwanath Vande Bharat श्रावणी मेला में कभी भी बाबाधाम रेलवे स्टेशन से नयी ट्रेन वंदे भारत का परिचालन शुरू हो सकता है। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने रविवार की सुबह बाबाधाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि सावन में कभी भी बैद्यनाथधाम-काशी विश्वनाथ वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी। इससे भक्तों को तीर्थयात्रा करने में बहुत सहूलियत होगी। इस ट्रेन के शुरू होने से संताल परगना के लोगों को सुविधा होगी।
रेलवे स्टेशन पर तैयारी का निरीक्षण करते सांसद डॉ. निशिकांत दुबे।उन्होंने कहा कि बाबाधाम रेलवे स्टेशन पर इसकी तैयारी चल रही है। रंग-रोगन भी चल रहा है। सांसद ने कहा कि देवघर रेलवे स्टेशन पर भी अमृत भारत योजना के तहत दस करोड़ रुपया खर्च कर सुविधा विकसित की जा रही है।
श्रावणी मेला के दौरान इसमें शिवभक्तों को कोई परेशानी नहीं हो। इसकी तैयारी भी चल रही है। इस दौरान दौरान रेल अधिकारी, स्टेशन प्रबंधक भी मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।