Move to Jagran APP

अप्रैल से आप कर सकते मोबाइल बैंकिग

जागरण संवाददाता देवघर आप अपने घर पर डाकिया को काल कर बैंकिग सुविधा ले सकते हैं। द

By JagranEdited By: Updated: Fri, 25 Feb 2022 05:52 PM (IST)
Hero Image
अप्रैल से आप कर सकते मोबाइल बैंकिग

जागरण संवाददाता, देवघर: आप अपने घर पर डाकिया को काल कर बैंकिग सुविधा ले सकते हैं। दस हजार रुपये तक का लेन देन कर सकते हैं। बैंक में खाता नहीं है और कोर बैंकिग का लाभ घर बैठे लेना चाहते हैं तो अकाउंट भी खोल सकते हैं। डाकिया आपकी मदद करेंगे। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के तहत यह सुविधा दी जा रही है। ऐसा नहीं है कि यह कोई नयी योजना है। हालांकि पहले से चल रही योजना के तहत अभी केवल दस डाकिया शहर में बैंकिंग सुविधा दे रहे हैं लेकिन अप्रैल से 257 डाकिया यह सुविधा देंगे। एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर कराने के लिए आपका अकाउंट पोस्ट आफिस में होना जरूरी है। आधार इनेबुल पोस्टल सिस्टम के तहत यह सुविधा ग्राहकों को दी जा रही है। देवघर के डाक अधीक्षक राजेश पाठक ने बताया कि देवघर प्रमंडलीय डाक विभाग में देवघर, गोड्डा के अलावा दुमका का जरमुंडी, जामताड़ा का फतेहपुर डाकघर आता है। अभी कुछ जगहों पर यह सुविधा बहाल है। इसके लिए अभी एक सौ मोबाइल डाकिया को प्रशिक्षित किया गया है। पोस्टमैन मोबाइल एप से डाक का वितरण डाक विभाग की योजना पोस्टमैन मोबाइल एप के माध्यम से डाक वितरण हो रहा है। डाक अधीक्षक ने कहा कि अब सबकुछ के लिए अलग डिवाइस है। ग्रामीण क्षेत्रों में रूरल इंफार्मेशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलाजी के माध्यम से यह होगा। इसमें डाकिया चिट्ठी या पार्सल देने के बाद तत्काल उसे मोबाइल से पोस्ट करता है। पोस्ट होते ही पत्र भेजने वाले को पता चल जाता है कि संबंधित व्यक्ति को उनको भेजा पत्र मिल गया। दरअसल अभी डाक विभाग डिवाइस फिनाकल पर काम कर रहा है। डाक अधीक्षक ने कहा कि लगभग पांच डाकघरों में उप डाकपाल प्रशिक्षित नहीं हैं उनको अपडेट किया जा रहा है। कुछ दिन बाद स्थानांतरण-पदस्थापन में इनका पूरा ख्याल रखा जाएगा। क्योंकि ग्राहक की सेवा और सुविधा प्राथमिकता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।