Hemant Soren: 'हेमंत सोरेन जब तक जेल से...', चंपई के मंत्री ने भाजपा के खिलाफ खोला मोर्चा; कर दिया ये एलान
Hemant Soren विधायक हफीजुल हसन दोबारा अल्पसंख्यक कल्याण पर्यटन कला -संस्कृति खेलकूद युवा मामले व निबंधन विभाग के मंत्री बनाए जाने के बाद मधुपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान भिरखीबाद नारायणपुर व पटवाबाद में पार्टी कार्यकर्ता सहित समर्थकों ने माला पहन कर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान हफीजुल हसन ने कहा कि यह शपथ ग्रहण नहीं होना चाहिए था।
संवाद सूत्र, मधुपुर। स्थानीय विधायक हफीजुल हसन सूबे के दोबारा अल्पसंख्यक कल्याण, पर्यटन, कला -संस्कृति, खेलकूद, युवा मामले व निबंधन विभाग के मंत्री बनाए जाने के बाद मधुपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान भिरखीबाद, नारायणपुर व पटवाबाद में पार्टी कार्यकर्ता सहित समर्थकों ने माला पहन कर गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया।
शहर पहुंचते ही सबसे पहले मंत्री ने गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही उन्होंने डालमिया कूप स्थित डा. राजेंद्र प्रसाद, कोर्ट मोड़ स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, हटिया चौक स्थित अग्रसेन महाराज और भगत सिंह चौक स्थित शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यहां पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया। लोगों ने दूसरी बार मंत्री बनने पर बधाई दी।
मंत्री हफीजुल हसन ने क्या कुछ कहा
मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि यह शपथ ग्रहण नहीं होना चाहिए था, लेकिन भाजपा के तानाशाही रवैया के कारण हम सबों के नेता हेमंत सोरेन को झारखंड के अस्मिता को बचाए रखने के लिए जेल जाना पड़ा। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा, जब तक हेमंत सोरेन जेल से बाहर नहीं आ जाते।उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम सभी हेमंत सोरेन के मिशन को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में आइएडीआए गठबंधन के साथ मिलकर पूरा करेंगे। मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: Champai Soren: झारखंड में सियासी संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष से मिले चंपई सोरेन, इन मुद्दों पर हुई र्चचा
ये भी पढ़ें: Champai Soren: 'संकट की बात...', झारखंड में कांग्रेस विधायकों की नाराजगी पर चंपई सोरेन का आया जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।