आपदा से निपटने के लिए समूह का गठन
जागरण संवाददाता देवघर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर निगम की ओर से की जा रही तैयारियों
By JagranEdited By: Updated: Thu, 10 Feb 2022 06:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देवघर : स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर निगम की ओर से की जा रही तैयारियों को लेकर नगर प्रबंधक सुंधाशू शेखर ने गुरुवार को वार्ड संख्या-नौ स्थित बसमता में आयुष स्वयं सहायता समूह के सखियों के साथ बैठक की। सखियों को प्राकृतिक एवं मानवीय आपदाओं की जानकारी दी गई। बताया गया कि शीतलहर के दौरान लोगों को बचाने और आगजनी की परिस्थिति में निपटने की जानकारी दी। कोविड-19 के रोकथाम के लिए सामूहिक स्तर पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कैसे हो। आपदा उपरांत समस्याओं का कैसे निराकरण हो। बैठक के उपरांत आपदा प्रबंधन समूह का गठन किया गया।
महापुरुषों के प्रतिमाओं की सफाई के लिए बनी टीम निगम क्षेत्र में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की नियमित सफाई के लिए बनी टीम में वार्ड जमादार को शामिल किया गया है। टीम में शामिल वार्ड जमादार रवि रजक को वार्ड नंबर-14 स्थित आंबेडकर चौक में स्थापित प्रतिमा, वार्ड जमादार कामदानंद झा को पटेल चौक, वार्ड जमादार शालिग्राम ठाकुर को वार्ड नंबर-32 स्थित सुभाष चौक, वार्ड जमादार रंजीत वर्मन को वार्ड नंबर-18 स्थित रांगा मोड़, वार्ड जमादार दिलीप वर्मा को वार्ड नंबर-14 स्थित वीर कुंवर सिंह चौक व वार्ड जमादार दुर्गा प्रसाद झा को वार्ड नंबर-12 स्थित टावर चौक पर स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा की सफाई कराने का निर्देश दिया गया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।