Move to Jagran APP

टीवीएस ब्लास्टर्स ने हीरो स्ट्राइकर्स को हराया

संवाद सूत्र पालोजोरी बांधडीह ग्रीन मैदान में पांच दिवसीय पंचायत प्रीमियर क्रिकेट लीग बांधडीह

By JagranEdited By: Updated: Tue, 25 Jan 2022 06:38 PM (IST)
Hero Image
टीवीएस ब्लास्टर्स ने हीरो स्ट्राइकर्स को हराया

संवाद सूत्र पालोजोरी : बांधडीह ग्रीन मैदान में पांच दिवसीय पंचायत प्रीमियर क्रिकेट लीग बांधडीह का उद्घाटन खेलकूद मंत्री हफीजुल हसन ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। उद्घाटन मैच टीवीएस ब्लास्टर बनाम हीरो स्ट्राइकर के बीच खेला गया। टीवीएस ब्लास्टर्स ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हीरो स्ट्राइकर्स की टीम केवल 96 रनों पर ही सिमट गई। हीरो स्ट्राइकर्स की ओर से इमरान ने 57 रनों की पारी खेली। 96 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी टीवीएस ब्लास्टर्स के सलामी बल्लेबाज हसन रजा और हफीज ने शानदार शुरुआत देते हुए अपनी टीम को महज 7.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत दिलाया। टीवीएस ब्लास्टर्स की ओर से हसन रजा ने 32 गेंदों में 74 रनों की आतिशी पारी खेली। शानदार पारी के लिए हसन को मैन आफ द मैच चुना गया। मौके पर झामुमो नेता परिमल कुमार सिंह, आंदोलनकारी चिह्नित सदस्य झारखंड नरसिंह मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी शिवाजी भगत, थाना प्रभारी कुमार गौरव, प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम, झामुमो जिला उपाध्यक्ष इस्तियाक मिर्जा, आलमीन मिर्जा, उपप्रमुख हैदर अली, डा. बिलाल अंसारी, एहतेशाम अंसारी, मिन्हाज आलम, नौशाद आलम, शफीक आलम, अबुल हसन, अध्यक्ष जहांगीर आलम, सचिव सैफुल्लाह अंसारी, कोषाध्यक्ष डा. इजहार अंसारी, उपाध्यक्ष तबरेज आलम, कुतुबुद्दीन अंसारी सहित अन्य मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।