देवघर के मधुपुर में HDFC बैंक में 2.5 करोड़ की डकैती, बैंककर्मी और ग्राहकों को लॉक कर 7 नकाबपोश फरार
मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े सात डकैतों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पौने एक बजे बैंक में घुसे अपराधियों ने गार्ड कर्मियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर 2 से 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति लूट ली। भागने से पहले डकैतों ने सबको अंदर बंद कर दिया था। पुलिस ने देवघर जामताड़ा गिरिडीह समेत कई जिलों में नाकेबंदी कर दी है।

जागरण टीम, देवघर/मधुपुर। मधुपुर थाना क्षेत्र में दिन-दहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया।
अपराधियों ने नकदी, गहना सहित करीब 2.50 करोड़ की संपत्ति लूट लिया। हालांकि बैंक अधिकारी फिलहाल लूट का आंकड़ा नहीं बता रहे हैं। उनके मुताबिक अभी मिलान किया जा रहा है।
अपराधियों ने कुछ ग्राहकों का भी पैसा लूट लिया। अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने के आराम से बाइक पर सवार होकर भाग गए। घटना के संबंध में बताया गया कि दिन में करीब 12:45 बजे पहले एक बुरखा और एक हेलमेट पहना व्यक्ति बैंक पहुंचा।
उन लोगों ने गार्ड से मैनेजर से मिलने की बात कही। इस दौरान गार्ड को उनकी हुलिया देखकर शक हो गया। उसने रोकने का प्रयास किया तो पीछे से चार और बदमाश आ गए। सभी लोग बैंक के अंदर घुस गए। उनके बाद बैंक के अंदर मौजूद बैंक कर्मियों, बैंक प्रबंधक, गार्ड, चपरासी को कब्जे में ले लिया।
टेप से लोगों का हाथ पीछे की ओर बांध दिया। सभी लोगों का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया उसके बाद हथियार के बल पर स्ट्रांग रूम व चेस्ट की चाबी हासिल कर ली। उसके बाद अपराधी स्ट्रांग रूम के अंदर घुस गए। चेस्ट व आलमारी को खोलकर उसके अंदर से नकदी और सोने का गहना निकला लिया।
करीब 20 मिनट तक बैंक में तांडव मचाने के बाद सभी अपराधी वहां से भाग गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सौरभ व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। वहीं बैंक कर्मियों का बयान दर्ज किया गया। अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
वहीं, पुलिस ने के पास से एक टीवीएस अपाचे बाइक लावारिस हालत में बरामद किया है। उक्त बाइक का नंबर लोहरदगा के किसी व्यक्ति के नाम से है। ऐसे में अनुमान है कि या तो बाइक चोरी का है या फिर नंबर फर्जी है।
मारपीट किए जाने से बैंक कर्मी व ग्राहक घायल डकैती की घटना के दौरान अपराधियों ने बैंक कर्मियों व वहां मौजूद ग्राहकों के साथ मारपीट भी किया। इसमें कई लोग घायल हो गए।
अपराधियों ने बैंक प्रबंधक धीरज कुमार, कैशियर अनूप कुमार, बैंक कर्मी उत्तम कुमार दास, गॉर्ड अल्ताफ, शंकर पंडित, ग्राहक लक्ष्मीकांत कोठारी के साथ मारपीट किया। इसमें से दो लोगों को अधिक चोट लगी है। इतना ही नहीं हथियार के बल पर सभी लोगों को अपराधियों को घुटने के बल पर बैठने को कहा और कान पकड़वाया।
मधुपुर थाना क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस का प्रयास है कि जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाए। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस घटना में छह लोग शामिल थे। अगर और लोग थे तो उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। नकदी व गहना लूटा गया है। लेकिन कितने की लूट हुई है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। - सौरभ, एसपी देवघर झल्कियां
- एक ने पहना था बुरखा, एक ने हेलमेट से छुपायी अपनी पहचान।
- मधुपुर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर दिया घटना को अंजाम।
- घटनास्थल के सामने है आरपीएफ का बैरेक और अधिकारियों का क्वार्टर।
- दो अपराधी घटना को अंजाम देने के दौरान कर रहे थे डांस।
- 20 मिनट तक बैंक के अंदर चलता रहा तांडव ।
- अपराधियों के गिरिडीह की ओर भागने की सूचना।
- देवघर के अलावा जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो की पुलिस ने की नाकेबंदी।
- भागने के क्रम में सीढ़ी के पास सभी का मोबाइल छोड़ा।
- अपराधियों ने पूरी प्लानिंग के साथ दिया घटना को अंजाम।
- नए थाना प्रभारी के योगदान देने के कुछ ही देर बाद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
- स्वान दस्ता भी जांच के लिए पहुंचा बैंक, दल को नहीं मिला कोई खास सुराग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।