Move to Jagran APP

Deoghar News: जसीडीह बाइपास बनने से होंगे 5 बड़े फायदे; रेल यात्रियों की पुरानी परेशानी हो जाएगी दूर

Deoghar News जसीडीह बाइपास के निर्माण के लिए रेलवे ने जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच रेल अंडर रेल पुल के निर्माण के लिए 24 अक्टूबर से 4 महीने के लिए मेमू ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी हैं। इसके बजाय जसीडीह और देवघर के बीच 6 विशेष यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी। यह निर्माण रेल संपर्क को बढ़ाएगा यातायात को सुगम बनाएगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा।

By Kanchan Saurabh Mishra Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 22 Oct 2024 02:37 PM (IST)
Hero Image
जसीडीह बाइपास बनने के बाद मिलेंगी कई सुविधाएं(जागरण)

संवाद सूत्र, मधुपुर (देवघर )। Deoghar News: जसीडीह बाइपास के निर्माण के सिलसिले में रेलवे ने जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच रेल अंडर रेल (आरयूआर) पुल के निर्माण के लिए मेमू ट्रेन सेवाओं में अस्थायी बदलाव की घोषणा की है। इस मार्ग पर सभी मेमू सेवाएं 24 अक्टूबर से चार महीने के लिए रद्द रहेंगी।

हालांकि, यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए इस अवधि के दौरान जसीडीह और देवघर के बीच छह नई विशेष यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये विशेष ट्रेनें पूरे दिन अलग-अलग समय पर चलेंगी, जिससे दोनों स्टेशनों के बीच संपर्क बना रहेगा। जसीडीह बाईपास क्षेत्र में रेल सेवा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

रेल संपर्क को बढ़ेगा, यातायात होगा सुगम

  • जसीडीह बाइपास निर्माण कार्य पूरा होने के साथ, पूर्वी रेलवे का आसनसोल मंडल बहुत जल्द रेल संपर्क को बढ़ाने, यातायात के समय को कम करने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का काम करेगा।
  • रेलवे की ओर से जारी सूचना के तहत यह महत्वपूर्ण विकासात्मक बुनियादी ढांचा माल व यात्री दोनों ट्रेनों की सुचारू आवाजाही की अनुमति देता है, जिससे रेल यातायात क्षमता में वृद्धि होगी
  •  जसीडीह बाइपास नान-स्टॉप ट्रेनों को जसीडीह स्टेशन से दूर कर देगा, जिससे भीड़भाड़ कम होगी और अन्य सेवाओं के लिए समय पर ट्रेनों का आगमन और प्रस्थान संभव हो सकेगा।

जसीडीह में इंजन के अदला-बदली की जरूरत नहीं होगी

  • इस बाइपास के बनने से जसीडीह में इंजन को उल्टा घूमने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों का कीमती समय बचेगा। इसके अलावा, इस विकास से ईंधन की खपत कम होगी।
  • नान-स्टाप ट्रेनों को बाइपास से रोजाना डायवर्ट करने से यात्री ट्रेनों के यात्रा समय में कमी आएगी। इसके अतिरिक्त, इस मार्ग से माल की तीव्र आवाजाही से औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

हाथियों के झुंड ने कई ट्रेनों पर लगाया ब्रेक

13351 धनबाद-अलाप्पुझा एक्सप्रेस बांगुरकेला पर आठ बजकर आठ मिनट से खड़ी।12835 हटिया-सर एम विश्वेश्वरैया सुपरफास्ट एक्सप्रेस नुआगांव स्टेशन पर आठ बजकर 19 मिनट से खड़ी।12860 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महराज टर्मिनल गीतांजलि एक्सप्रेस रात आठ बजकर 59 मिनट से बुलसर में खड़ी।

18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस सात बजकर 55 मिनट से कालूंगा में खड़ी।17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस गूम्मिडिपूडी में सात बजकर 47 मिनट से खड़ी।12101 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस बामड़ा में आठ बजकर 50 मिनट से खड़ी।

18006 जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस बागडिही स्टेशन पर आठ बजकर 51 मिनट से खड़ी।22840 राउरकेला इंटरसिटी सुपरफास्ट टांगरमुंडा में आठ बजे से खड़ी।18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस चक्रधरपुर पार।

22512 कामाख्या लोकमान्य तिलक कर्मभूमि एक्सप्रेस चक्रधरपुर पार।18030 शालीमार एक्सप्रेस सोनुआ पार08149 हटिया-राउरकेला पैसेंजर रांची डिवीजन में कंट्रोल08145 टाटानगर-राउरकेला मेमू स्पेशल मनोहरपुर स्टेशन पर आठ बजकर तीन मिनट से कंट्रोल।12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस आठ बजकर 32 मिनट से झारसुगुड़ा स्टेशन पर कंट्रोल07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन झारसुगुड़ा स्टेशन पर रात नौ बजकर 15 मिनट से कंट्रोल

ये भी पढ़ें

Dhanbad News: धनबाद वालों की बल्ले-बल्ले, मिली एक और सुपरफास्ट ट्रेन; बिहार-यूपी वालों को भी फायदा

Jharkhand Train News: झारखंड में रेलवे ट्रैक पर गिरी बड़ी चट्टान, वंदे भारत सहित कई ट्रेनों का रूट बदला

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।