50 वाहनों से 41 हजार जुर्माना वसूला
देवघर : सीसीडीआर डीएसपी सह यातायात प्रभारी मधु कच्छप के नेतृत्व में सोमवार को देवघर-सारवां मुख्य पथ
देवघर : सीसीडीआर डीएसपी सह यातायात प्रभारी मधु कच्छप के नेतृत्व में सोमवार को देवघर-सारवां मुख्य पथ स्थित कुंडा थाना के समीप सघन चेकिग अभियान चलाया गया। मेजर शेरू रंजन व कई एएसआइ व जवानों ने मार्ग से गुजरने वाले सभी छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की। इस दौरान गाड़ी से संबंधित दस्तावेज, सीट बेल्ट, हेलमेट की जांच की गई। अधिकारियों ने अधूरे कागजात पाए जाने पर राजस्व की वसूली की गई। वहीं सीसीआर डीएसपी ने बाइक चालकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का अनुरोध किया। कहा कि हेलमेट उनकी खुद की सुरक्षा के लिए है। वहीं स्कूली बच्चों को परिवहन करने वाले ऑटो चालक को उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही बच्चों को आगे बैठाने व साइड में रॉड लगाने का भी निर्देश दिया। जांच के दौरान बसों के छत पर यात्रियों को सवारी नहीं कराने की सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान कुल 50 छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान सही दस्तावेज नहीं मिलने पर इन वाहनों से कुल 41 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई।