बाबा मंदिर को खोलने की दिशा में कदम उठाएं सरकार : नागेंद्र
देवघर अब सरकार को बाबा मंदिर खोलने की दिशा में सार्थक कदम उठाना चाहिए। यह मांग समाज
देवघर : अब सरकार को बाबा मंदिर खोलने की दिशा में सार्थक कदम उठाना चाहिए। यह मांग समाजसेवी सह आक्सीजन मैन के नाम से विख्यात नागेंद्र नाथ बलियासे उर्फ बाबा बलियासे ने किया है। उनका कहना है कि सावन माह के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं से स्थानीय छोटे-बड़े दुकानदारों सहित फूल-बेलपत्र बेचने वालों के जीवन यापन के लिए कमाई होती है लेकिन संक्रमण के पहले और दूसरे काल के दौरान सावन माह में श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना पर रोक लगाई गई। इससे इन दुकानदारों की ना केवल व्यवसाय प्रभावित हुआ है बल्कि रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कर्ज लेकर जैसे-तैसे परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुगाड़ कर रहे है। अब लिए गए कर्ज के ब्याज चुकाने की चिता खाए जा रही है। वहीं यजमान के नहीं आने से तीर्थ पुरोहितों की भी आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है। ऐसी स्थिति को देखते हुए सरकार को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराते हुए बाबा मंदिर को दर्शन-पूजन के लिए खोलने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। कम से कम भादो माह के दौरान श्रद्धालुओं को पूजन करने की छूट दी जानी चाहिए। चाहे वह सीमित संख्या में ही क्यों ना हो। उन्होंने कहा कि मंदिर से कई परिवार के लोगों को घर चलता है। विगत दो साल से कोरोना की वजह से इन परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है। सरकार को चाहिए मंदिर से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक पैकेज की भी घोषणा करें सरकार।